logo

हरियाणा: बीरेंद्र सिंह समर्थक बोले- भाजपा छोड़ सकते हैं सिंह, रैली में की जा सकती है घोषणा

 
हरियाणा: बीरेंद्र सिंह समर्थक बोले- भाजपा छोड़ सकते हैं सिंह, रैली में की जा सकती है घोषणा

Mhara Hariyana News, Jind (Haryana) : दो अक्तूबर को जींद में होने वाली चौ. Birender Singh की मेरी आवाज सुनो रैली आखिरकार राजनीतिक हो ही गई। अभी तक इस रैली को गैर राजनीतिक बताया जा रहा था, लेकिन शनिवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए Birender Singh के समर्थकों ने कहा कि Birender Singh अब BJP को छोड़ सकते हैं और कांग्रेस में भी जा सकते हैं।

वहीं Birender Singh की तरफ से इसके बारे में अभी तक ऐसा कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, शनिवार को Birender Singh के समर्थकों ने ही जींद में पत्रकार वार्ता कर ये बात कही है।

Birender Singh के साथी और मेरी आवाज सुनो रैली के आयोजक Sombir Pehwan, शिवनारायण शर्मा तथा एडवोकेट जसबीर कुंडू ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि चौ. Birender Singh BJP को छोड़ सकते हैं, रैली में इस बात की घोषणा हो सकती है। जब उनसे किसी पार्टी में जाने बारे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बीरेद्र सिंह कांग्रेस में भी शामिल हो सकते हैं, इसके अलावा किसी दूसरी पार्टी में भी जा सकते हैं।

Sombir Pehwan ने कहा कि यह रैली ऐतिहासिक होगी, इसमें जनता जो फैसला करेगी, चौधरी Birender Singh उसी के अनुसार फैसला लेंगे। पहलवान ने कहा कि उनके साथियों का दबाव BJP छोड़ने के लिए बढ़ रहा है। अंतिम फैसला दो अक्तूबर की रैली में लिया जाएगा। रैली में जितनी अधिक भीड़ आएगी, उतना ही मौके पर कठोर निर्णय लिया जाएगा।