Gehlot बोले- मौका मिला तो Congress अध्यक्ष बनना चाहूंगा, यह CM से 100 गुना बड़ा पद

Mhara Hariyana News, Jaipur
CM Ashok Gehlot ने एक इंटरव्यू में यह बात कही कि हालात ऐसे बने कि मैं अध्यक्ष नहीं बन पाया। यह 100 गुना ज्यादा अच्छा होगा और यह CM से बहुत बड़ा पद है। सीएम ने यह भी कहा कि Congress में Highcoman ही लोगों को CM और मंत्री बनाता है। लेकिन यह सब भविष्य की बातें हैं।
अटैक किस पर करें ? BJP के पास कोई चेहरा तक नहीं है
अशोक Gehlot ने फिर दोहराया कि सचिन Pilot को केंद्रीय मंत्री बनाने में मैंने सहयोग किया था। राजस्थान में सीएम फेस के लिए BJP में चेहरा नहीं होने के सवाल पर सीएम बोले- हमारे लिए बड़ी समस्या यह है कि वहां कोई चेहरा नहीं है। अटैक किस पर करें ? BJP के पास कोई चेहरा तक नहीं है।
हमें अपनी अप्रोच चेंज करनी पड़ेगी। लेकिन मैं सोचता हूं कि जनता इस बार हमें फिर से मौका देने के मूड में है।
जब सचिन केंद्रीय मंत्री बने, तब मैंने सहयोग किया था
सीएम Gehlot ने कहा-Congress Highcoman ही सीएम और मंत्री बनाता है। सचिन Pilot के सवाल पर Gehlot ने कहा-जब सचिन केंद्रीय मंत्री बने थे, तब मैंने सहयोग किया था। हमने राजस्थान में 20 लोकसभा सीटें जीती थीं। मुझसे पूछा गया तो मैंने सचिन Pilot का नाम सुझाया था।
क्योंकि Pilot गुर्जर समुदाय से हैं और तब वसुंधरा सरकार में आंदोलनकारी गुर्जरों को गोली से भून दिया गया था। उस वक्त गुर्जर और मीणा समुदाय में तनाव था। Congress में Highcoman ही लोगों को CM और मंत्री बनाता है। यह हमारी पार्टी का अनुशासन है और यह सब भविष्य की बातें हैं।
यह गलत धारणा है कि मैं CM बने रहना चाहता था
एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में सीएम Gehlot ने कहा कि यह गलत धारणा है कि मैं CM बने रहना चाहता था, इसलिए पद नहीं छोड़ा और Congress अध्यक्ष नहीं बना। सच्चाई क्या है सोनिया गांधी जानती हैं।
मैं इस मामले की और ज्यादा गहराई में नहीं जाना चाहता। हम सब मिलकर चुनाव लड़ना चाहते हैं। हालांकि मैं Congress अध्यक्ष बनना चाहूंगा, क्योंकि यह 100 गुना ज्यादा अच्छा पद है और अगर आज मौका मिलता है, तो मैं Congress अध्यक्ष बनना चाहूंगा।
Gehlot के बयान के सियासी मायने
सीएम Gehlot खुद कह चुके हैं कि मेरे बयान के सियासी मायने होते हैं। मैं कोई बात बहुत सोच समझकर ही कहता हूं। अब माना जा रहा है कि सीएम ने यह बात काफी सोच विचार के बाद कही है। हाल ही में मसूदा में सचिन Pilot ने भी कहा था कि भविष्य में क्या हो कुछ कहा नहीं जा सकता है। उन्होंने भी Congress पार्टी को जिताने की अपील जनता से की है।
विधानसभा चुनाव सिर पर हैं। Gehlot और Pilot दोनों ही चुनाव में एक-दूसरे को साथ लेकर और साधकर चलना चाहते हैं। क्योंकि एकजुटता से ही Congress फिर से सत्ता रिपीट करने में भागीदारी निभा सकती है। अगर पार्टी में किसी मुद्दे पर फूट पड़ी तो यह बना बनाया खेल बिगाड़ने वाली बात होगी।
इसलिए चुनाव से पहले सीएम Gehlot ऐसे संकेत दे रहे हैं कि मेरी मंशा तो पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की रही है और सोनिया गांधी को यह बता भी दिया था। लेकिन हालात ऐसे थे कि वे कुछ कर नहीं सके। इससे सचिन Pilot भी कुछ कंफर्ट जोन में आए हैं।
उन्हें भी आगे के लिए उम्मीदें जागी हैं। लेकिन सीएम ने दूसरी तरफ यह भी साफ कर दिया है कि Congress Highcoman ही CM और मंत्री तय करता है, यानि चुनाव परिणाम Congress के पक्ष में रहते हैं और बहुमत आता है, तो Highcoman ही फैसला करेगा, किसे क्या पद दिया जाए।
मौजूदा परिस्थितियों में Congress के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे हैं, जो दलित समाज से आते हैं। उन्हें पद पर बैठाने के बाद पद से फिलहाल तो हटाना किसी सूरत में नज़र नहीं आता है। क्योंकि इसका विधानसभा चुनाव ही नहीं लोकसभा चुनाव पर भी Congress के लिए बेहद गलत इम्पेक्ट पड़ सकता है।
इसलिए हालिया परिस्थितियों में यह सम्भव नजर है। लेकिन इस बयान के जरिए सीएम Gehlot ने Congress Highcoman को भी मैसेज दे दिया है कि जो धारणा बनी हुई है वो गलत है। Gehlot ने Congress Highcoman के प्रति अपनी लॉयलिटी ही इस बयान के जरिए जाहिर किया है।