'NCP में दोफाड़ के बाद Ajit pawar के घर अहम बैठक'; 'पार्टी में टूट का पहले से था अंदेशा'
Mhara Hariyana News, Maharashtra
Maharashtra में जारी NCP संकट को लेकर लगातार political प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। AIADMK के प्रवक्ता कोवई सत्यन ने Maharashtra के घटनाक्रम पर कहा कि 'यह साफ है कि जिन पार्टियों ने वंशवाद की राजनीति को बढ़ावा दिया, उनके लिए यह विचार का समय है। अगर Parties अभी भी इसी राह पर आगे बढ़ती रहीं तो उनका जल्द अंत हो जाएगा।
आज जब समय तेजी से बदल रहा है और लोगों की महत्वकांक्षाएं भी तेजी से बदल रही हैं, वहां सभी NCP मॉडल का पालन करेंगे और यह बिहार से लेकर तेलंगाना समेत सभी राज्यों में फैलेगा। हो सकता है कि Ajit pawar को लगा हो कि उन्होंने जो मेहनत की उन्हें उसका फल नहीं मिला।'
शिवसेना नेता गुलाबराव पाटिल ने Ajit pawar के गठबंधन में शामिल होने पर कहा कि तीनों Parties साथ मिलकर काम करेंगी...यह बस शुरुआत है और भविष्य में क्या होगा, इस पर भी हमारी नजर है। NCP नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि हम ही NCP हैं और हम वो कर रहे हैं जो करना चाहिए। किसे दिल्ली जाना है, उस पर आज चर्चा होगी। अभी तक इस पर कोई चर्चा नहीं हुई है। अभी सिर्फ Maharashtra में सरकार के गठन पर चर्चा हुई है। Sarad pawar को धोखा देने के सवाल पर प्रफुल्ल पटेल ने कोई जवाब नहीं दिया।
NCP विधायक Rohit Pawar ने दावा किया है कि उनकी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को पहले से अंदेशा था कि भाजपा NCP को तोड़ने की कोशिश कर सकती है लेकिन Ajit pawar के कदम ने हम सभी को चौंकाया है। Rohit Pawar ने Sarad pawar का समर्थन किया और कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं में भी उन्हीं की ज्यादा स्वीकार्यता है।
Sarad pawar जहां सतारा में रैली कर रहे हैं और NCP के नेता लगातार Sarad pawar का समर्थन करने की बात कह रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ Ajit pawar का खेमा भी सक्रिय है। मंत्रीपद की शपथ लेने वाले सभी मंत्री आज सुबह ही Ajit pawar के आवास पर पहुंचे हैं।
Maharashtra के political हालात पर NCP पुणे के अध्यक्ष प्रशांत जगताप ने कहा कि 'बीते कल जो Ajit pawar ने किया, उसके बाद सभी कार्यकर्ताओं ने Sarad pawar के साथ रहने का फैसला किया है और हम उनका समर्थन जारी रखेंगे। NCP के समर्थक भी पवार साहेब के साथ हैं और भाजपा और पीएम मोदी के खिलाफ एकजुट होकर लड़ेंगे।'
'Ajit काका के लिए मेरा सम्मान पहले जैसा रहेगा'
NCP में दो फाड़ और Ajit pawar की बगावत पर Sarad pawar के परपोते Rohit Pawar ने कहा कि 'मैं किसी के जाने पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा लेकिन अहम ये है कि हम यहां क्यों हैं। Maharashtra में जो भी हुआ है, उससे मतदाता निराश हैं। जो कुछ भी हुआ, उसके बावजूद Ajit काका के लिए मेरा सम्मान पहले जैसा ही रहेगा। मेरे व्यक्तिगत जीवन में उन्होंने राजनीति में मेरी बहुत मदद की थी। हालांकि पार्टी की प्रक्रिया बहुत अहम होती है।' बता दें कि रोहित, Sarad pawar के बड़े भाई अप्पा साहेब पवार के पोते हैं।
वहीं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) की यूथ विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष धीरज शर्मा ने Ajit pawar के सरकार में शामिल होने पर कहा कि 'यह उनका निजी फैसला है और इसका पार्टी से कोई संबंध नहीं है। हम बस ये कहना चाहते हैं कि सारी पार्टी पवार साहब के साथ खड़ी है। पवार साहब के बिना NCP नहीं है। पूरा देश और Maharashtra के लोग मजबूती से पवार साहब के साथ खड़े हैं।'
'Maharashtra में बदला जाएगा सीएम चेहरा'
शिवसेना (उद्धव ठाकरे) नेता संजय राउत ने कहा कि 'आज मैं कैमरे पर ये बात बोल रहा हूं कि Maharashtra में मुख्यमंत्री बदला जाएगा। एकनाथ शिंदे को हटाया जाएगा और एकनाथ शिंदे और 16 विधायकों को अयोग्य ठहराया जाएगा।' संजय राउत ने कहा कि 'भाजपा ने शिवसेना, कांग्रेस और NCP को तोड़ा लेकिन उन्हें इससे कोई फायदा नहीं होगा। Maharashtra में हम एकजुट होकर लड़ेंगे। यह चौंकाने वाला है कि पीएम मोदी ने NCP नेताओं को भ्रष्टाचारी कहा और फिर वही नेता राजभवन में शपथ लेते दिखाई दिए।'