logo

अदालत में Imran ने सुनाई अपनी दास्तां, बोले- मुझे बेहोश होने तक पीटा, अब तक 1400 उपद्रवी गिरफ्तार

 
अदालत में Imran ने सुनाई अपनी दास्तां, बोले- मुझे बेहोश होने तक पीटा, अब तक 1400 उपद्रवी गिरफ्तार
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News, Islamabad
पाकिस्तान के पूर्व PM Imran खान को सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर रिहा कर दिया गया है। पाकिस्तानी शीर्ष अदालत ने अल-कादिर ट्रस्ट गबन मामले में पीटीआई प्रमुख Imran की Arrest को गैर-कानूनी बताते हुए तुरंत रिहाई का आदेश दिया। वहीं Imran ने अदालत में कहा कि मुझे  बेहोश होने तक पीटा गया।

मुख्य न्यायाधीश उमर बंदियाल की पीठ ने बृहस्पतिवार को कहा, इस तरह अदालत से किसी को गिरफ्तार नहीं किया जा सकता। नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो (एनएबी) एक घंटे में Imran को कोर्ट में पेश करे। इसके करीब दो घंटे बाद Imran की पेशी हुई, तो पीठ ने उन्हें तुरंत रिहा करने का आदेश दे दिया। साथ ही, Imran को शुक्रवार को इस्लामाबाद हाईकोर्ट में पेश होने का आदेश दिया। 

कोर्ट ने Imran से कहा कि वह अपने समर्थकों को हिंसा करने से रोकें। इस पर Imran ने कहा कि रेंजर्स ने मुझे बेहोश होने तक पीटा। हम दंगा-फसाद नहीं, बल्कि चुनाव चाहते हैं। Imran ने वादा किया, दो दिन में देश में अमन कायम कर देंगे।

हिंसक प्रदर्शनों के बीच हजारों उपद्रवी गिरफ्तार
Imran खान की Arrest के बाद तीसरे दिन पेशावर, लाहौर, क्वेटा व कराची में कई जगह हिंसक प्रदर्शन हुए। बृहस्पतिवार को Imran समर्थकों की पुलिस से झड़पें हुईं और आगजनी की गई। पंजाब में 1,400 उपद्रवी गिरफ्तार हुए। अब तक 8 लोग हिंसा में मारे जा चुके हैं। जबकि, पार्टी ने 47 मौतों का दावा किया है। गिलगित-बाल्टिस्तान के कथित सीएम खालिद खुर्शीद को नजरबंद करने का भी दावा किया है।

पाकिस्तान के पूर्व PM की Arrest से भड़के सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने कहा-
सुप्रीम कोर्ट की पीठ को खान के वकील हामिद खान ने बताया कि पूर्व पीएम Arrest पूर्व जमानत की याचिका लेकर गए थे, लेकिन सुनवाई से पहले ही पैरामिलिट्री रेंजरों ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इस पर पीठ ने कहा कि कोई अदालत आता है, तो वह एक तरह से कोर्ट में सरेंडर कर रहा होता है, ऐसे में कोर्ट ऑर्डर के बिना उसकी Arrest अवैध है।

अदालत ने कहा कि इस तरह तो भीड़ आकर कल किसी को भी अदालत से उठा ले जाएगी, फिर अदालत की क्या गरिमा रह जाएगी। पीठ ने कहा, अगर Imran को गिरफ्तार करना था, तो अदालत की इजाजत लेनी चाहिए थी। सुनवाई के दौरान Imran ने कहा, उन्हें कोर्ट से गिरफ्तार नहीं, अगवा किया गया और लाठी-डंडों से पीटा गया।

सत्ताधारी पीएमएल-एन की नेता मरियम नवाज ने Imran की रिहाई के आदेश को गलत बताते हुए कहा, अदालत ने देश का खजाना लूटने वालों को छोड़ा है। रिहा करने वाले जज सुप्रीम कोर्ट छोड़कर उनकी पार्टी में शामिल हो जाएं। उन्होंने कहा, जज डर गए हैं। वे जानते हैं कि अगर खान के विरुद्ध फैसला दिया तो उनके भी घर जलेंगे। एजेंसी

लाहौर-पेशावर में हालात और खराब
डॉन न्यूज के अनुसार, लाहौर तथा पेशावर में हालात सबसे ज्यादा खराब हैं और वहां आगजनी तथा गोलीबारी की घटनाएं हुईं। पाकिस्तानी सेना ने अपने प्रतिष्ठानों पर हमले को लेकर पूर्व PM Imran खान के समर्थकों को कड़ा जवाब देने की चेतावनी देते हुए कहा कि किसी को भी कानून हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा। उसने नौ मई को सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमलों को देश के इतिहास का ‘काला अध्याय’ करार दिया।

‘जिन्ना हाउस’ हमले में 1,500 पीटीआई कार्यकर्ताओं पर केस
पंजाब पुलिस ने Imran समर्थकों व उनकी पार्टी के 1,500 कार्यकर्ताओं पर लाहौर में सेना के एक शीर्ष अधिकारी के आवास पर हमला करने तथा उसे आग लगाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। ये नेता मंगलवार को सैन्य मुख्यालय में घुसे और लाहौर कोर कमांडर के आवास को आग लगा दी थी। ‘जिन्ना हाउस’ के नाम से पहचाने जाने वाले इस आवास पर हमले में Imran खान, उपाध्यक्ष शाह महमूद कुरैशी और अन्य  पर हत्या, आतंकवाद तथा 20 जघन्य अपराधों का मामला दर्ज किया गया। 

कुरैशी को अज्ञात स्थान पर ले गए
पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी को एक वीडियो में पुलिस सादे कपड़ों में ले जाते दिखी। हिरासत में लिए जाने के दौरान वह पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर हाथ हिलाते हुए नजर आए। इस्लामाबाद पुलिस ने उन्हें बृहस्पतिवार सुबह गिरफ्तार किया। उन्हें एक ‘अज्ञात स्थान’ पर ले जाया गया है।

पीटीआई तय करे, वह टीटीपी बने या राजनीतिक दल
विधानसभा के पटल पर बोलते हुए, सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने कहा कि अतीत में आतंकवादी समूहों द्वारा पाकिस्तानी सेना के जनरल मुख्यालय और कराची कोर कमांडर कार्यालय पर हमले किए गए थे। पीटीआई को फैसला करना है कि वह तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान बनना चाहती है या मुत्तहिदा कौमी मूवमेंट जैसी राजनीतिक पार्टी बनना चाहती है। उन्हें यह निर्णय लेना होगा।

आईटी संस्था का इंटरनेट सेवाओं से पाबंदी हटाने का आग्रह..
पाकिस्तान की शीर्ष आईटी इकाई ने सरकार से देश में इंटरनेट सेवाओं को बहाल करने का आग्रह किया है। यह सेवा हिंसक प्रदर्शनों के मद्देनजर निलंबित कर दी गई है।

Imran खान की रिहाई से पीएमएल-एन के नेता नाराज 
पीटीआई अध्यक्ष Imran खान की तत्काल रिहाई के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सत्तारूढ़ पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के नेताओं ने न्याय के दोहरे मानदंड पर आपत्ति जताई है। पीएमएल-एन नेता मरियम औरंगजेब ने इस्लामाबाद में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि पीटीआई समर्थकों के विरोध प्रदर्शन से देश की संपत्तियां बर्बाद हुई हैं। पीटीआई नेताओं ने हिंसा भड़काई और Imran खान के निर्देश पर हमले किए गए।