logo

1978 में Indera Gandhi ने तो 2006 में सोनिया गांधी ने भी गंवाई थी सदस्यता

Indera Gandhi lost membership in 1978 and Sonia Gandhi in 2006.
 
1978 में Indera Gandhi ने तो 2006 में सोनिया गांधी ने भी गंवाई थी सदस्यता
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News, New Delhi
मोदी सरनेम मामले में Rahul Gandhi को एक के बाद एक लगातार दो झटके लगे हैं। वीरवार को सूरत की अदालत द्वारा दो साल की सजा का एलान होने के एक दिन बाद ही उनकी केरल के वायनाड से लोकसभा सदस्यता भी खत्म कर दी गई है। 
वर्तमान कानून के मुताबिक, वे फिलहाल 2024 का लोकसभा Election नहीं लड़ पाएंगे, हालांकि अगर ऊपरी अदालत से पूर्व कांग्रेस सांसद को राहत मिलती है तो यह स्थितियां बदल सकती हैं। इस घटनाक्रम ने Indera Gandhi की संसद सदस्यता रद्द होने और मां  Sonia Gandhi द्वारा सदन की सदस्यता से इस्तीफा देने की भी याद दिला दी है। 

गांधी परिवार के साथ यह पहला माला नहीं
गौरतलब है कि Rahul Gandhi के साथ हुई यह कार्रवाई Gandhi परिवार के साथ ऐसा पहला मामला नहीं है। इससे पहले साल 1978 में राहुल की दादी Indera Gandhi ने सदस्यता गंवाई थी। और साल 2006 में मां Sonia Gandhi ने अपनी सदस्यता से इस्तीफा दिया था। हालांकि Indera Gandhi और Sonia Gandhi ने उप Election में जीत हासिल करके सदन में एंट्री ले ली थी, लेकिन Rahul Gandhi ऐसा नहीं कर पाएंगे।  

दादी ने भी गंवाई थी सदस्यता
Gandhi परिवार में संसद सदस्यता जाने का एक इतिहास रहा है। Rahul Gandhi से पहले उनकी दादी Indera भी सदन की अपनी सदस्यता गंवा चुकी हैं। 
1975 में आपातकाल लगाने के बाद जब 1977 में Election हुए तो Indera Gandhi को हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि 1978 में Indera Gandhi

चुनाव जीतने पर कम हुई मुश्किलें

कर्नाटक के चिकमंगलूर से उप Election जीतकर लोकसभा पहुंच गई थीं लेकिन तब भी उनकी मुसीबतें कम नहीं हुई थीं। उस समय लोकसभा में पहुंचने के बाद Indera Gandhi के खिलाफ तत्कालीन पीएम मोरारजी देसाई ने खुद प्रस्ताव पेश किया था।

देसाई ने लगाया था पद के दुरुपयोग का आरोप

 प्रस्ताव में देसाई ने अपने कार्यकाल में सरकारी अफसरों का अपमान करने और पद के दुरुपयोग करने का आरोप लगाया था। इस प्रस्ताव के पास होने के बाद Indera Gandhi के खिलाफ आरोपों की जांच के लिए एक विशेषाधिकार समिति बनाई गई थी। विशेषाधिकार समिति ने जांच के बाद अपनी रिपोर्ट में कहा था कि Indera के खिलाफ लगे आरोप सही हैं। 
उन्होंने विशेषाधिकारों का हनन किया था इतना ही नहीं सदन की अवमानना भी की। रिपोर्ट के आधार पर Indera Gandhi को अपनी सदस्यता गंवानी पड़ी थी। हालांकि बाद में जनता सरकार के गिरने के बाद Indera Gandhi 1980 में भारी समर्थन से दोबारा Election जीतकर सदन पहुंची थीं।