logo

Japan ने किया उद्योग से लेकर आपदा की रोकथाम तक जुड़े मुद्दों पर 75 अरब डॉलर निवेश का वादा

 
Japan ने किया उद्योग से लेकर आपदा की रोकथाम तक जुड़े मुद्दों पर 75 अरब डॉलर निवेश का वादा
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News, New Delhi
दो दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंचे Japan के PM फुमियो किशिदा (Japanese Prime Minister Fumio Kishida) ने एक खुले और मुक्त हिंद-प्रशांत महासागर के लिए एक महात्वाकांक्षी नई योजना की घोषणा की। इस योजना में उद्योग से लेकर आपदा की रोकथाम तक से जुड़े तमाम मुद्दों पर इस क्षेत्र की अर्थव्यवस्थाओं की मदद के लिए 75 अरब डॉलर के निवेश का वादा किया। 
G-20 देशों के अध्यक्ष India की राजधानी नई दिल्ली में G-7 देशों के अध्यक्ष Japan के पीएम द्वारा घोषित इस योजना को चीन की बढ़ती आक्रामकता का मुकाबला करने के लिए दक्षिण और दक्षिण पूर्व एशिया के देशों के साथ मजबूत साझेदारी के लिए टोक्यो का सबसे मुखर प्रयास माना जा रहा है।

PM मोदी को G-7 शिखर सम्मेलन का आमंत्रण
G7 देशों के अध्यक्ष के रूप में Japan के प्रधान मंत्री फुमियो किशिदा ने भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी को मई माह में हिरोशिमा में होने वाले सात प्रमुख औद्योगिक देशों के समूह के शिखर सम्मेलन के लिए आमंत्रित किया, जिसे पीएम मोदी ने स्वीकार कर लिया। दोनों देश पहली ही हिंद प्रशांत क्षेत्र में चीन के दखल को रोकने के लिए क्वाड देशों के सदस्य हैं।

मुक्त हिंद प्रशांत क्षेत्र चार लक्ष्यों के लिए निवेश की घोषणा
किशिदा ने कहा कि 2016 में Japan  के पूर्व पीएम शिंजो आबे ने फ्री एंड ओपन इंडो पैसिफिक (एफओआईपी) विजन दिया था। किशिदा ने कहा कि Japan  एफओआईपी के लिए सहयोग में विस्तार को देख रहा है।

किशिदा ने कहा कि विभाजन और टकराव के बजाय सहयोग की दिशा में अंतर्राष्ट्रीय समुदाय का नेतृत्व करने के लक्ष्य की ओर यह विजन पहले से कहीं अधिक महत्वपूर्ण होता जा रहा है। किशिदा ने कहा कि नई मुक्त और खुली इंडो-पैसिफिक योजना में चार स्तंभ थे।

1. शांति बनाए रखना। 2. इंडो-पैसिफिक देशों के सहयोग से नए वैश्विक मुद्दों से निपटना। 3. विभिन्न प्लेटफार्मों के माध्यम से वैश्विक कनेक्टिविटी प्राप्त करना। 4. खुले समुद्र तथा आसमान की सुरक्षा सुनिश्चित करना। इन लक्ष्यों को हासिल करने के लिए किशिदा ने निजी निवेश, आधिकारिक सरकारी सहायता, अनुदान और Japan ऋण के माध्यम से 2030 तक इंडो-पैसिफिक में 75 बिलियन डॉलर के निवेश का वचन दिया।

चीन की साझा चुनौती
Japan और भारत दोनों चीनी आक्रामकता का सामना कर रहे हैं। भारत जहां लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश में चीन क्षेत्रीय अखंडता की चुनौती का सामना कर रहा है वहीं पूर्वी चीन सागर में सेनकाकू द्वीप पर चीन के दावे को लेकर Japan भी क्षेत्रीय अखंडता और आर्थिक सुरक्षा की चुनीती से दो-चार है।

पूरे दक्षिण चीन सागर पर चीन का क्षेत्रीय और सैन्य दावा Japan  की चिंता का एक बड़ा कारण है। चीन सागर और हिंद प्रशांत महासागर चीन के व्यापार के लिए बेहद अहम हैं। इस तरह रक्षा क्षेत्र में भारत और Japan  के सामने चीन सबसे बड़ी आम चुनौती है।

भारत में सवा तीन लाख करोड़ Japan का निवेश
किशिदा के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता में पीएम मोदी ने कहा कि 2021 में हमने अगले 5 साल में हमने 5 ट्रिलियन येन यानी तीन लाख बीस हजार करोड़ रुपए के Japan निवेश का लक्ष्य रखा था। संतोष की बात है कि इस दिशा में अच्छी प्रगति हुई है।
मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल नेटवर्क के निर्माण में भी तेजी से प्रगति हो रही है। पीएम मोदी ने बताया कि हम 2023 को ईयर ऑफ टूरिज्म एक्सचेंज के रूप में मना रहे हैं। इसके लिए हमने हिमालय को माउंट फूजी से जोड़ने की थीम चुनी है।

पीएम ने बताया कि दोनों देशों ने सेमीकंडक्टर और अन्य महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकियों में विश्वसनीय सप्लाई-चेन के महत्व पर भी उपयोगी चर्चा की। पीएम ने कहा कि दोनों नेताओं ने G-7 और G-20 की अपनी-अपनी अध्यक्षता पर अपनी-अपनी प्राथमिकताओं पर भी चर्चा की।

# India visit
# japan pm