Karnataka Assembly Election 2023: कांग्रेस के 124 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी, जानें किसे-कहां से मिला टिकट

Mhara Hariyana News
कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 (Karnataka Assembly Election 2023) के लिए कांग्रेस (Congress) ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। कांग्रेस (Congress) ने इस सूची में 124 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। कांग्रेस उम्मीदवारों (Congress candidates) की पहली लिस्ट में पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया (Former Chief Minister Siddaramaiah) और दिग्गज नेता डीके शिवकुमार (veteran leader DK Shivakumar) का नाम शामिल है। पूर्व सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi ) ने 20 मार्च को बेलगावी में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा (B J P) पर जमकर हमला बोला। पूर्व सांसद ने कहा कि आगामी कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भाजपा का सूपड़ा साफ होगा। कांग्रेस के सभी नेता एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे।
वरुणा सीट से चुनाव लड़ेंगे सिद्धारमैया
पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया वरुणा (Former Chief Minister Siddaramaiah Varuna) सीट से चुनाव लड़ेंगे। वहीं, डी के शिवकुमार कनकपुरा सीट से चुनावी मैदान में उतरेंगे। इसके अलावा, मंगलोर से यूटी अब्दुल खादर अली फरीद। श्रृंगेरी से टीडी राजगौड़ा, शिवाजी नगर से रिजवान इरशदए, गांधीनगर से दिनेश राव, विजय नगर से एम कृष्णम्प्पा और बेल्लारी आरक्षित सीट से बी नागेंद्र को टिकट दिया गया है।