सनातन धर्म के विवाद के बीच देवघर पहुंचे लालू यादव, पत्नी के साथ किए बाबा बैद्यनाथ के दर्शन
Mhara Hariyana News, Devghar : इंडिया गठबंधन में शामिल DMK नेताओं की सनातन धर्म पर टिप्पणी के बीच RJD नेता Lalu Prasad यादव झारखंड के देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम पहुंचे। इस दौरान Bihar की पूर्व CM और उनकी पत्नी Rabri देवी भी साथ थीं। उन्होंने यहां पूजा की और बाबा बैद्यनाथ पर दूध भी चढ़ाया।
Lalu यादव और Rabri देवी दोनों सोमवार की सुबह 7:30 बजे मंदिर की परिसर में पहुंचें, जहां उन्होंने विशेष पूजा-अर्चना की। उनके साथ मंदिर के प्रबंधक सह-पुजारी रमेश परिहस्त भी वहां मौजूद थे। उन्होंने Lalu यादव के अच्छे स्वास्थ्य की कामना भी की।
मंदिर प्रबंधक ने कहा, बहुत दिनों बाद Bihar के पूर्व CM यहां दर्शन करने पहुंचे। उन्होंने देश में लोगों की शांति और समृद्धि के लिए प्रार्थना की। हम उनके अच्छे स्वास्थ्य की प्रार्थना करते हैं। मंदिर में Lalu Prasad यादव के साथ RJD झारखंड के प्रभारी जयप्रकाश नारायण यादव, राज्य अध्यक्ष संजय सिंह यादव, मंत्री सत्यानंद भोकता और अन्य मंत्री भी मौजूद थे।
Lalu देवघर में बाबा बैद्यनाथ के दर्शन के बाद झारखंड में दुमका स्थित बाबा बासुकीनाथ मंदिर गए। वहां भी उन्होंने पूजा-अर्चना की। दोपहर में वे पटना के लिए रवाना होंगे। Lalu अपनी पत्नी के साथ रविवार को देवघर पहुंचे, वहां वो सर्किट हाउस में रुके।
रविवार को झारखंड के नेता और कार्यकर्ताओं ने Lalu यादव से मुलाकात की। इससे पहले चार सितंबर को Lalu Prasad सोनेपुर में बाबा हरिहरनाथ मंदिर दर्शन करने पहुंचे थे। सात सितंबर को जन्माष्टमी के अवसर पर पटना के बांके Biharी लाल मंदिर में भी पूजा-अरंचना के लिए पहुंचे थे।