logo

Loksabha Eelection: Congress ने Aap के साथ alliance पर नहीं खोले पत्ते, दिल्ली को लेकर शीर्ष नेताओं ने बनाई रणनीति

 
Loksabha Eelection: Congress ने Aap के साथ alliance पर नहीं खोले पत्ते, दिल्ली को लेकर शीर्ष नेताओं ने बनाई रणनीति

Mhara Hariyana News, New Delhi
Congress ने दिल्ली में बूथ स्तर तक संगठन मजूबत करने के लिए अभियान चलाने का फैसला लिया है। पार्टी उदयपुर नवसंकल्प शिविर के प्रस्ताव के अनुसार संगठन का विस्तार कर जनता से संवाद करेगी।
 Congress के शीर्ष नेतृत्व ने बुधवार को पार्टी मुख्यालय में Loksabha Eelection 2024 में दिल्ली की तैयारी को लेकर बैठक की। बैठक में आम आदमी पार्टी के साथ संभावित गठजोड़ के अलावा दिल्ली में पार्टी को मजबूत करने पर चर्चा की गई। हालांकि, Aap के साथ alliance करने पर किसी भी नेता ने खुलासा नहीं किया।

बैठक के बाद Congress अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, Loksabha को ध्यान में रखकर दिल्ली Congress के नेताओं के साथ विचार-विमर्श किया गया। दिल्ली Congress में जान फूंकना हमारी प्राथमिकता है और इसमें सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं की भागीदारी जरूरी है। 
हमने दिल्ली को समृद्ध और सुखी बनाया है, दिल्ली के लोगों के लिए हमारा संघर्ष आगे भी जारी रहेगा। बैठक में Rahul गांधी और खरगे ने प्रदेश के सभी नेताओं से एकजुट रहने का आह्वान किया। दिल्ली में अभी सभी सातों Loksabha सीटें भारतीय जनता पार्टी के कब्जे में हैं।

विधेयक पर Aap का साथ सैद्धांतिक, समर्थन नहीं कह सकते : Rahul
बैठक में Rahul ने पिछले दिनों दिल्ली में पंचर वाले से लेकर आजादपुर मंडी तक के संस्मरण साझा किए। गांधी ने कहा दिल्ली सेवा विधेयक पर Aap का साथ सैद्धांतिक था, उसे किसी प्रकार के समर्थन के रूप में नहीं देखा जा सकता है। इससे जाहिर है कि Congress Aap से alliance को लेकर जल्दबाजी नहीं करना चाहती।

Congress अकेली लड़ेगी तो इंडिया alliance का कोई अर्थ नहीं : Aap
Congress की ओर से दिल्ली में Loksabha Eelection में Aap से alliance पर पत्ते नहीं खोलने को लेकर इंडिया alliance की दरार फिर दिख गई है। Aap की मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि यदि Congress ने Loksabha Eelection में दिल्ली में अकेले लड़ने का मन बना लिया है तो इंडिया alliance का कोई औचित्य नहीं है। 
उन्होंने कहा कि Aap का नेतृत्व मुंबई में इंडिया alliance की बैठक में हिस्सा लेने पर फैसला करेगा। कक्कड़ का यह बयान Congress नेता अलका Lamba के बयान के बाद सामने आया है।

आलाकमान ने सभी सीटों पर तैयारी के लिए कहा : Lamba
इससे पहले अलका Lamba ने दिल्ली को लेकर Congress के शीर्ष नेतृत्व की बैठक के बाद कहा था कि पार्टी आलाकमान ने सभी सातों सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी के लिए कहा है।