logo

लगातार हंगामे पर Loksabha अध्यक्ष Om Birla नाराज, MP's को चेतावनी- नहीं करेंगे कार्यवाही का संचालन

 
लगातार हंगामे पर Loksabha अध्यक्ष Om Birla नाराज, MP's को चेतावनी- नहीं करेंगे कार्यवाही का संचालन

Mhara Hariyana News, New Delhi
Sansad का Mansoon सत्र शुरू होने के बाद से ही Loksabha और राज्यसभा में हंगामा जारी है। इसके चलते दोनों houses की कार्यवाही बार-बार बाधित हो रही है। अब इस मुद्दे को लेकर Loksabha अध्यक्ष Om Birla बिफर गए हैं। Loksabha में Manipur मुद्दे पर लगातार हो रहे हंगामे और कामकाज बाधित होने से के बाद आज Birla ने house की कार्यवाही का संचालन नहीं किया। इतना ही नहीं उन्होंने पक्ष-विपक्ष के MP's को चेतावनी दी है कि जब तक MP house की मान-मर्यादा के अनुरूप व्यवहार नहीं करेंगे तो वे 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, Loksabha अध्यक्ष ने सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्यों से अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें इसके बारे में बता भी दिया है। Birla ने कहा है कि house की गरिमा उनके लिए सर्वोच्च है और house में मर्यादा कायम करना सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। Loksabha अध्यक्ष का कहना है कि house में कुछ सदस्यों का व्यवहार house की उच्च परंपराओं के विपरीत है।

बताया गया है कि मंगलवार को निचले house में दिल्ली सेवा संबंधी Bill पेश किये जाने के दौरान शोर-शराबे को लेकर भी उन्होंने अपनी अप्रसन्नता जाहिर की है। मंगलवार को Bill पेश किये जाने के दौरान विपक्षी सदस्यों के शोर-शराबे पर Loksabha अध्यक्ष Birla ने कहा था, ‘‘पूरा देश देख रहा है, आप Sansad में इस तरह का व्यवहार कर रहे हैं जो उचित नहीं है।’’

Birla ने कहा था, ‘‘मैं आपको चर्चा के दौरान पर्याप्त मौका दूंगा।’’ Mansoon सत्र शुरू होने के बाद से ही Loksabha में Manipur मुद्दे पर जारी गतिरोध बुधवार को भी बरकरार रहा और विपक्षी दलों के सदस्यों के शोर-शराबे के कारण house की कार्यवाही शुरू होने के करीब 15 मिनट बाद दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

आज सुबह निचले house की बैठक शुरू होने पर कार्यवाही पीठासीन सभापति मिथुन रेड्डी ने संचालित की। रेड्डी ने जैसे ही प्रश्नकाल शुरू कराया, उसी समय विपक्षी दलों के सदस्य Manipur मुद्दे पर जल्द चर्चा कराने और PM नरेन्द्र मोदी के जवाब की मांग करते हुए हंगामा करने लगे। हाथों में तख्तियां लिए हुए कई विपक्षी MP आसन के निकट पहुंचकर नारेबाजी करने लगे।