logo

मल्लिकार्जुन Kharge ने PM Modi को कहा जहरीला सांप, बवाल बढ़ा तो मांगी माफी

 
मल्लिकार्जुन Kharge ने PM Modi को कहा जहरीला सांप, बवाल बढ़ा तो मांगी माफी
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News, Banglore
कर्नाटक चुनाव से पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन Kharge (Mallikarjun Kharge) की जुबान फिसल गई। उन्होंने PM Modi को लेकर एक विवादित बयान दिया है। दरअसल, Kharge राज्य में पार्टी का चुनाव प्रचार करने के लिए कलबुर्गी में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। 
इस दौरान उन्होंने पहले PM Modi को अच्छा इंसान बताया और फिर उनकी भाषा अभद्र होती चली गई। Kharge ने कहा कि PM Modi जहरीले सांप की तरह हैं। आप सोच सकते हैं कि यह जहर है या नहीं। यदि आप इसके संपर्क में आते हैं तो आपकी जान चली जाएगी। 

Kharge ने इस पर सफाई भी दी

हालांकि, Kharge ने इस पर सफाई भी दी। उन्होंने कहा कि मैं PM Modi के लिए नहीं बोल रहा था। मेरा मतलब था कि बीजेपी की विचारधारा सांप की तरह है। मैंने PM Modi के लिए व्यक्तिगत रूप से यह कभी नहीं कहा। मैंने जो कहा था कि उनकी विचारधारा सांप की तरह है और यदि आप इसे छूने की कोशिश करते हैं, तो आपकी मृत्यु निश्चित है।

Kharge ने ट्विटर के जरिए भी स्पष्टीकरण दिया

मामले में जब विवाद बढ़ता चला गया तो Kharge ने ट्विटर के जरिए भी स्पष्टीकरण दिया और माफी  भी मांगी। Kharge ने कहा कि BJP की विचारधारा विभाजनकारी, वैमनस्यपूर्ण और गरीबों व दलितों के प्रति नफरत व पूर्वाग्रह से भरी है। 
मैंने इसी नफरत व द्वेष की राजनीति की चर्चा की। मेरा बयान न व्यक्तिगत तौर से प्रधानमंत्री मोदी जी के लिए था, ना किसी और व्यक्ति विशेष के लिए। प्रधानमंत्री मोदी के साथ हमारी लड़ाई निजी लड़ाई नहीं है। वैचारिक लड़ाई है। 

उन्होंने कहा कि मेरा इरादा किसी की भावना आहत करने का नहीं था और अगर जाने अनजाने में किसी की भावना आहत हुई तो ये मेरी मंशा कदापि नहीं थी और न ही यह मेरे लंबे राजनीतिक जीवन का आचरण है। मैंने सदा दोस्तों व विरोधियों के प्रति राजनीतिक शुचिता की मर्यादाओं और परंपराओं को निभाया है और जीवन के आखिरी सांस तक निभाउंगा। 

उन्होंने कहा कि मैं बड़े पदों पर बैठे लोगों की तरह व्यक्तियों और उनकी तकलीफों का मजाक नहीं उड़ाता, क्योंकि मैंने गरीबों व दलितों का दुख दर्द देखा भी है और सहा भी है। पांच दशकों से BJP तथा RSS की विभाजनकारी विचारधारा से, उनके नेताओं से, मेरा विरोध हमेशा से रहा है। मेरी राजनीतिक लड़ाई उनकी राजनीति के खिलाफ थी, है और हमेशा रहेगी।

BJP हुई हमलावर
उन्होंने PM को कुछ ऐसा कह दिया, जिसे लेकर BJP आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कांग्रेस पार्टी को आत्ममंथन करने की सलाह दे डाली। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का स्तर दिन पर दिन गिरता जा रहा है। PM को लेकर उनकी भाषा दिन पर दिन अभद्र होती जा रही है।

अनुराग ठाकुर बोले- कोई Kharge को अध्यक्ष नहीं मानता
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने PM Modi पर टिप्पणी को लेकर कांग्रेस प्रमुख की खिंचाई की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने मल्लिकार्जुन Kharge (Mallikarjun Kharge) को पार्टी अध्यक्ष बनाया, लेकिन कोई भी उन्हें ऐसा नहीं मानता, इसलिए उन्होंने ऐसा बयान देने के बारे में सोचा, जो सोनिया गांधी की ओर से दिए गए बयान से भी बदतर हो।