logo

Excise Policy Probe: मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर लिखा भगत सिंह के अनुयायी हैं, कुछ महीने जेल में भी रहना पड़े तो परवाह नहीं

 
Excise Policy Probe:  मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर लिखा भगत सिंह के अनुयायी हैं, कुछ महीने जेल में भी रहना पड़े तो परवाह नहीं
WhatsApp Group Join Now
Mhara Hariyana News 

Delhi Liquor Case: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया रविवार को शराब नीति के मामले में सीबीआइ (CBI) के सामने पेश होंगे। सीबीआइ के समक्ष पेश होने से पहले मनीष सिसोदिया महात्मा गांधी की समाधि राजघाट जाएंगे। उधर आम आदमी पार्टी का दिल्ली में एक बार फिर से शक्ति प्रदर्शन नज़र आ सकता है। दिल्ली के शिक्षा मंत्री सिसोदिया के आवास के बाहर सुरक्षाबल तैनात है.


Delhi Liquor Case: सीबीआइ के समक्ष जाने से पहले शिक्षामंत्री एवं आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा, "आज फिर CBI दफ्तर जा रहा हूं। सारी जांच में पूरा सहयोग करूंगा। लाखों बच्चो का प्यार और करोड़ों देशवासियो का आशीर्वाद साथ है।  कुछ महीने जेल में भी रहना पड़े तो परवाह नहीं. भगत सिंह के अनुयायी हैं, देश के लिए भगत सिंह फांसी पर चढ़ गए थे. ऐसे झूठे आरोपों की वजह से जेल जाना तो छोटी सी चीज़ है।"


सिसोदिया पर लगाए आरोप हास्यादपद
आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज Sourabh Bhardwaj ने कहा, "आज ये मनीष सिसोदिया manish sisodiya को गिरफ्तार करने वाले हैं, उन पर लगाए आरोप हास्यादपद है( उनके घर में कुछ नहीं मिला, इतने छापे पड़ने के बावजूद. मगर फिर भी कहां जा रहा है कि 10 हजार करोड़ रुपये रिश्वत ली है। केंद्र सरकार को अरविंद केजरीवाल Arvind kejriwal सरकार से डर लगता है. आज की गिरफ्तारी देश के शिक्षा मंत्री की है. आने वाले समय में भारतीय जनता पार्टी को आम आदमी पार्टी ही चुनौती देगी."


उन्होंने आगे कहा, पीएम केवल केजरीवाल kejriwal से डरते हैं। जैसे जैसे हमें जीत मिलेगी, ऐसे हमले होते रहेंगे. अभी तो और सैकड़ों झूठ मुकदमें होने वाले है, हम बीजेपी से आंख में आंख ड़ालकर सवाल पूछते रहेंगे. आने वाले समय में जनता इनको जवाब देगी. अंत में जीत सच्चाई, ईमानदारी की ही होगी. हम लोग 8-9 महीने की तैयारी करके आएं हैं, हम डरने वाले नहीं है."

CBI हेडक्वार्टर के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
'आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन की आशंका के चलते सीबीआई हेडक्वार्टर के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.  सीएम अरविंद केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी की आशंका जताई थी.  अरविंद केजरीवाल ने एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम में दावा किया था कि सीबीआई रविवार को मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लेगी. केजरीवाल ने कहा था, सीबीआई ने रविवार को मनीष सिसोदिया को बुलाया है. हमारे सूत्रों का कहना है कि वे रविवार को मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लेंगे.

पिछले रविवार ही बुलाया गया था
सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को पिछले रविवार भी पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन उन्होंने बजट का हवाला देते हुए पूछताछ टालने की मांग की थी, जिसके बाद एजेंसी ने 26 फरवरी को पेश होने के लिए कहा.