Mayawati ने विपक्षी गठबंधन India से बनाई दूरी, लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने का किया एलान
Mhara Hariyana News, Lucknow
बसपा सुप्रीमो Mayawati ने एलान किया है कि BSP लोकसभा चुनाव और इसके पहले तीन राज्यों राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में अकेले चुनाव लड़ेगी। हालांकि, Haryana और Punjab में क्षेत्रीय दलों के साथ गठबंधन कर चुनावी मैदान में उतरेगी।
Mayawati ने बुधवार को मीडिया को संबोधित किया और कहा कि विपक्षी दल सत्ता पाने के लिए गठबंधन कर रहे हैं। कांग्रेस पर हमलावर होते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने जैसी जातिवादी और पुंजीवादी ताकतों के साथ गठबंधन कर रही है।
उन्होंने कहा कि सत्ता से बाहर होने पर ही कांग्रेस को दलितों, पिछड़ों और गरीबों की याद आती है। जब सत्ता में होते हैं तो न तो BJP व न ही Congress को किसी की परवाह रहती है। BJP ने 2014 में हर गरीब के खाते में 15-15 लाख रुपये डालने का वादा किया था जो कि पूरा नहीं किया।
Mayawati ने बताया कि आगामी चुनाव में बसपा अपने सहयोगी गठबंधन को मजबूत करेगी। उन्होंने विपक्षी गठबंधन को एक मजबूर गठबंधन बताया है।