logo

मंत्री Sandeep Singh पर आरोप लगाने वाली कोच पर एंडेवर से टक्कर मारने की कोशिश; बाल-बाल बची

 
मंत्री Sandeep Singh पर आरोप लगाने वाली कोच पर एंडेवर से टक्कर मारने की कोशिश; बाल-बाल बची
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News, Chandigarh

हरियाणा के पूर्व खेल मंत्री Sandeep Singh पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाने वाली जूनियर Lady Coach पर जानलेवा हमला हो गया। कोच रात लगभग 9 बजे पंचकूला में अपनी महिला मित्र के साथ स्कूटी में पेट्रोल डलवाने जा रही थी। इस दौरान सेक्टर-8 में काफी देर से इंतजार कर रही एक काले रंग की एंडेवर ने सर्विस रोड पर उसे टक्कर मारने की कोशिश की।

इस दौरान वह बाल बाल बच गई। हालांकि इसके बाद एंडेवर चालक मौके से फरार हो गया। जूनियर Lady Coach ने इस मामले की एक तहरीर सेक्टर 5 थाने में दी है, जिसमें बताया गया है कि हमला करने वाली एंडेवर पंजाब नंबर की थी।

2 घंटे पहले Social Media पर मिली धमकी
इस जानलेवा हमले से पहले जूनियर Lady Coach को उसके Social Media अकाउंट पर धमकी मिली थी। यह धमकी हमले से 2 घंटे पहले दी गई थी। धमकी देने वाले ने कहा था कि अब तक तो धमकी दे रहे थे अब करके भी दिखाएंगे। 
इसके बाद यह हमला हुआ है। कोच के अनुसार, इससे पहले भी उसे कई बार जान से मारने की धमकी दी जा चुकी है, लेकिन हमला पहली बार हुआ है।

बोलीं- लगातार मिल रही धमकियां
जूनियर Lady Coach ने शिकायत में लिखा है कि उसने 29 दिसंबर 2022 को चंडीगढ़ Police में एक शिकायत दी थी। यह शिकायत हरियाणा के पूर्व खेल मंत्री Sandeep Singh के खिलाफ थी।
 चंडीगढ़ Police ने तहरीर के आधार पर Sandeep Singh के खिलाफ धारा 342, 354, 354ए, 354 बी, 506 एडेड 509 आईपीसी के तहत दर्ज की गई थी। केस के बाद मुझे लगातार धमकियां दी जा रही हैं, जिसके कारण हरियाणा Police ने मुझे सुरक्षा दी हुई है।

शिकायत में हमलावर के हुलिए का जिक्र
जूनियर Lady Coach ने तहरीर में हमलावर के हुलिए का जिक्र किया है। कोच ने बताया है कि एंडेवर को चलाने वाले व्यक्ति के लंबे बाल थे, और उसने अपने बालों को खोल रखा था। हमले के दौरान उसने मुझे जान से मारने का इशारा किया, जिसके बाद वह तेज गति से अपनी कार में फरार हो गया। हालांकि इस दौरान कई लोगों ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह सफल नहीं हो पाए।