logo

मंत्री संदीप सिंह मामला: फैक्ट फाइंडिंग कमेटी ने सरकार को सौंपी रिपोर्ट, कहा- आरोप सही नहीं हैं

 
मंत्री संदीप सिंह मामला: फैक्ट फाइंडिंग कमेटी ने सरकार को सौंपी रिपोर्ट, कहा- आरोप सही नहीं हैं
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News, Chandigarh
महिला कोच और मंत्री संदीप सिंह छेड़छाड़ प्रकरण में तथ्यों की जांच के लिए बनाई गई फैक्ट फाइंडिंग कमेटी ने अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है। कमेटी को इस मामले में कुछ खास नहीं नजर आया है।

कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि छेड़छाड़ से संबंधित जो जांच है, वह चंडीगढ़ पुलिस के दायरे में आती है। लिहाजा इस मामले में जांच चंडीगढ़ पुलिस ही करेगी।

महिला कोच ने जो अन्य आरोप लगाए हैं उन पर कमेटी ने बारीकी से जांच के बाद यह निष्कर्ष निकाला है कि आरोप सही नहीं हैं। कमेटी के मुताबिक महिला कोच ने आरोप लगाया था कि उसने हरियाणा पुलिस के आला अधिकारियों और खेल निदेशालय के वरिष्ठ अधिकारियों से इस मामले में शिकायत की थी लेकिन उसकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। जांच में हमने पाया कि न तो आला अधिकारियों को महिला कोच का फोन गया और न ही खेल निदेशालय के अधिकारियों से पूछताछ में कोई बात सामने आई।


आज यह रिपोर्ट गृह मंत्री अनिल विज के पास भी पहुंच गई है। अब इस रिपोर्ट के आगे सरकार क्या कार्रवाई करेगी यह देखना होगा, क्योंकि यह कमेटी इस मामले में तथ्यों की जांच के लिए बनाई गई थी इसलिए इस रिपोर्ट को रिकॉर्ड में शामिल करने के अलावा सरकार के पास कोई चारा नहीं है।

उधर, महिला संगठनों और अन्य राजनीतिक दलों ने संदीप सिंह के मामले पर सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। हरियाणा विधानसभा में भी यह मुददा विपक्ष ने उठाया और संदीप सिंह के जिले में भी विपक्ष ने मंत्री का घर से निकलना मुश्किल कर रखा है।

 

मेरा चरित्र ही मेरी ताकत: कोच
महिला का कहना है कि वह पीछे हटने वाली नहीं है। न्याय मिलने तक उसकी लड़ाई जारी रहेगी।

इस मामले में हरियाणा के मुख्यमंत्री द्वारा एक भी शब्द नहीं बोला गया। मंत्री का बचाव किया गया, जबकि आरोपों को ही नकार दिया। न तो मंत्री को गिरफ्तार किया गया और न ही सरकार ने उसका इस्तीफा लिया। उसने कहा, मेरे चरित्र को मुद्दा बनाया जा रहा है जबकि मेरा चरित्र ही मेरी सबसे बड़ी ताकत है।