logo

विधायक अभय चौटाला को मिली विदेशी नंबर से मिली जान से मारने की धमकी

 
विधायक अभय चौटाला को मिली विदेशी नंबर से मिली जान से मारने की धमकी

Mhara Hariyana News, Jind (Haryana)
जींद में Inld के प्रधान महासचिव Abhey Singh चौटाला को विदेशी नंबर से उनके Mobile फोन पर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी गई है। उस दौरान Abhey Singh चौटाला परिवर्तन यात्रा के दौरान गांव ललित खेड़ा में थे। फिलहाल सदर थाना Police ने Abhey Singh चौटाला के PSO की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धमकी देने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Police को मिली शिकायत के अनुसार
गांव पन्नीवाला मोटा निवासी राजेश गोदारा ने Police को दी  शिकायत में बताया कि इनेलो के प्रधान महासचिव 17 जुलाई देर शाम परिवर्तन यात्रा के दौरान गांव ललित खेड़ा मे थे। उसी दौरान उनके मोबाइल फोन पर विदेशी नंबर से कॉल आई कॉल करने वाले व्यक्ति ने बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी। जिस फोन नम्बर से धमकी मिली है, उसका कोड यूके का है। 

जांच अधिकारी के अनुसार
सदर थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि धमकी देने की शिकायत मिली थी। उसके आधार पर Police ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धमकी देने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।