logo

विधानसभा में विधायक केहरवाला ने किसानों व सरपंचों की आवाज बुलंद की

कहा, किसानों व सरपंचों के संकट में  कांग्रेस उनके साथ
 
s
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News, Sirsa, सिरसा।  कालांवाली के कांग्रेस विधायक शीशपाल केहरवाला ने मंगलवार को हरियाणा विधानसभा में किसानों को उनकी नष्ट हुई फसलों का उचित मुआवजा देने व नवनिर्वाचित सरपंचों पर ई टेंडरिंग के खिलाफ आवाज बुलंद करने पर पुलिस लाठीचार्ज करने के मामले की आवाज उठाई।

हरियाणा विधानसभा में उपरोक्त दोनों गंभीर मामलों में कालांवाली के विधायक शीशपाल केहरवाला ने कहा कि स्वयं को किसान हितैषी सरकार कहलाने वाली प्रदेश की गठबंधन सरकार के कार्यकाल में किसानों से छलावा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2020 में उनकी फसल खराब होने पर सरकार की ओर से उचित सहायता के रूप में मुआवजे की घोषणा की गई थी। उ

न्होंने कहा कि आज हालत ये है कि कहीं किसानों की जमीन कौडिय़ों के भाव लेकर उन्हें सडक़ों पर धरने पर बैठने पर मजबूर होना पड़ रहा है तो कहीं घोषित मुआवजे में कटौती कर किसानों को दर दर भटकने पर मजबूर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रदेश के किसी भी वर्ग को अकेला नहीं छोड़ेगी और हर पल संकट में उनके समर्थन में खड़ी रहेगी।

इतना ही नहीं गांवों के विकास के लिए सरपंचों को उचित राशि न देकर तमाम कार्य ई टेंडरिंग के माध्यम से करने के लिए जोर जबरदस्ती की जा रही है जिसका पूरे हरियाणा में घोर विरोध किया जा रहा है। उन्होंने राज्य के मुखिया मुख्यमंत्री मनोहरलाल से आग्रह किया कि वे दोनों ही वर्गों के कल्याण के लिए गंभीरता से कार्य करने का आग्रह किया।