logo

MP Election:अमित शाह के हाथ में मध्य प्रदेश चुनाव की बागडोर

इसी को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रदेश बीजेपी कार्यालय में मंगलवार को भोपाल में पार्टी के प्रमुख नेताओं के साथ बैठक की। साथ ही रोडमैप पर चर्चा की है।
 
MP Election:अमित शाह के हाथ में मध्य प्रदेश चुनाव की बागडोर

Mhara Hariyana News, Madhya Pradesh Election 2023 News:बीजेपी मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 को जीतने के लिए जल्दी ही 'विजय संकल्प अभियान' (Vijay Sankalp Abhiyaan) शुरू करेगी। साल 2018 के विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी को 109 जबकि कांग्रेस को 114 सीट हासिल हुई थी.
इसी को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रदेश बीजेपी कार्यालय में मंगलवार को भोपाल में पार्टी के प्रमुख नेताओं के साथ बैठक की। साथ ही रोडमैप पर चर्चा की है।

अमित शाह ने सभी नेताओं से कहा है कि विजय संकल्प अभियान के लिए सभी पार्टी नेता और कार्यकर्ता जी-जान से जुट जाएं, ताकि विजय के संकल्प को पूरा किया जा सके।रात 11:30 बजे बैठक समाप्त करने के बाद अमित शाह नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए।
 

 केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अचानक मंगलवार रात 8:45 बजे भोपाल पहुंचे। सोमवार शाम को ही उनका मध्य प्रदेश दौरा तय हुआ था। सीमा सुरक्षा बल (BSF) के विशेष विमान से राजधानी भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पर उतरे अमित शाह सीधे बीजेपी कार्यालय पहुंचे और 9:15 बैठक शुरू हुई।

रात 11:30 बजे तक चली इस बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, मध्य प्रदेश बीजेपीअध्यक्ष वीडी शर्मा सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए।
केंद्रीय मंत्री अमित शाह के हाथों में अब मध्य प्रदेश चुनाव की बागडोर है. चुनाव जीतने की ज़िम्मेदारी उन्होंने ख़ुद ली है. इसके लिए उन्होंने अपने सबसे भरोसेमंद नेता केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव को चुनाव प्रभारी के रूप में मध्य प्रदेश भेजा है. नवंबर-दिसंबर में चुनाव होना है. लिहाज़ा अब हर 15-20 दिन में भूपेन्द्र यादव मध्य प्रदेश आएंगे. पल-पल की जानकारी अमित शाह को देंगे. वहीं मध्य प्रदेश में एक बार फिर अमित शाह 30 जुलाई को आ रहे हैं

बीजेपी की चुनाव टीम:-
चुनावी टीम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, संगठन मंत्री हितानंद के साथ केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, फग्गन सिंह कुलस्ते के अलावा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्र को शामिल किया गया है

सिंधिया और विजयवर्गीय को बड़ी जिम्मेदारी:-
मंगलवार को अमित शाह द्वारा दिए गए निर्देशों के पालन की कार्य योजना बनाने को लेकर बैठक में पार्टी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और केंद्रीय मंत्री सिंधिया को चुनाव अभियान में अहम रोल देने का निर्णय भी लिया गया है। साथ ही बैठक में सिंधिया को प्रदेश में ज्यादा सक्रिय होने को कहा गया है।

भाजपा के सूत्रों के अनुसार बुधवार को कोर ग्रुप की बैठक में चुनाव प्रबंधन समिति, चुनाव अभियान समिति और चुनाव प्रचार समिति के नामों को लेकर चर्चा की गई है। अब इसे भूपेंद्र यादव, अश्विनी वैष्णव, सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल और संगठन महामंत्री हितानंद बैठक कर अंतिम रूप देंगे।

चार जोन से निकलेंगी विजय संकल्प यात्रा:-
जानकारी के अनुसार विजय संकल्प यात्रा को लेकर दो प्रारूप पर चर्चा की जा रही है। इसमें एक प्रारूप में एक साथ अलग-अलग क्षेत्र में प्रभाव रखने वाले विजय संकल्प यात्रा निकालेंगे। वहीं, सीएम यात्रा के बड़े शहरों के कार्यक्रम में शामिल होंगे। वहीं, दूसरे प्रारूप में एक क्षेत्र से यात्रा प्रारंभ होगी। जो दूसरे क्षेत्र में प्रवेश करेगी। क्षेत्र के अनुसार नेताओं को यात्रा की जिम्मेदारी सौंप दी जाएगी।

इसमें भी सीएम और प्रदेश अध्यक्ष बड़े शहरों के कार्यक्रमों में शामिल होंगे। सूत्रों के अनुसार दूसरा प्रारूप पर करीब करीब सहमति बन गई है। चार जोन में मालवा-निमाड़, बुंदेलखड-विंध्य- महाकौशल, मध्य भारत और ग्वालियर-चंबल अंचल में बांटा जा सकता है |