logo

मुलायम सिंह यादव भी थे भारत के हिमायती, सीएम रहते संविधान संशोधन के लिए लाए थे प्रस्ताव

 
मुलायम सिंह यादव भी थे भारत के हिमायती, सीएम रहते संविधान संशोधन के लिए लाए थे प्रस्ताव

Mhara Hariyana News, Lucknow
सपा संस्थापक Mulayam Singh यादव भी इंडिया के मुकाबले भारत के हिमायती थे। इसके लिए मुख्यमंत्री रहते हुए वह संविधान संशोधन के लिए प्रस्ताव भी लाए थे, जिसे विधानसभा में वर्ष 2004 में सर्वसम्मति से पास कर केंद्र को भेजा गया था।

3 अगस्त 2004 को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष Lal G Tendon ने संस्कृत शिक्षकों का मुद्दा उठाते हुए कहा था कि इन शिक्षकों को उनका जायज हक मिलना चाहिए। जिस दिन दुनिया से संस्कृत खत्म हो जाएगी, उस दिन संस्कृति भी खत्म हो जाएगी। 

इस पर तत्कालीन मुख्यमंत्री Mulayam Singh यादव ने कहा कि वर्तमान सरकार में कभी भी संस्कृत की उपेक्षा नहीं होगी। उन्होंने पूर्ववर्ती भाजपा सरकार पर अंग्रेजी का अधिक प्रयोग किए जाने का आरोप लगाया।

Mulayam Singh ने हिंदी के प्रयोग पर बल देते हुए कहा कि संसदीय कार्यमंत्री सदन में प्रस्ताव लाएं और उसे पारित करके केंद्र सरकार को भेज दिया जाए कि जहां संविधान में ''इंडिया इज भारत'' लिखा है, वहां ''भारत इज इंडिया'' लिख दिया जाए। 
 
इस पर Lal G Tendon ने सुझाव दिया कि संविधान में संशोधन का प्रस्ताव है, इसे विधिवत लाया जाना चाहिए। इसके बाद तत्कालीन सीएम की ओर से रखे गए प्रस्ताव को सर्वसम्मति से स्वीकृत किया गया। 

ये प्रस्ताव था-यह सदन केंद्र सरकार से संस्तुति करता है कि संविधान के भाग-1 के अनुच्छेद-1 (नेम एंड टेरीटरी ऑफ यूनियन) में ''इंडिया दैट इज भारत'' के स्थान पर ''भारत दैट इज इंडिया'' रखने हेतु संविधान में आवश्यक संशोधन करें।