'अंतरराष्ट्रीय गद्दार दिवस' को लेकर मुंबई Police ने जारी किया नोटिस, Shivsena-NCP को दी चेतावनी

Mhara Hariyana News, Mumbai
महाराष्ट्र की सियासत में आज का दिन खास है। दरअसल बीते साल 20 जून को ही Eknath शिंदे के नेतृत्व में 40 विधायकों ने उद्धव ठाकरे सरकार के खिलाफ बगावत की थी। Shivsena इस दिन को 'अंतरराष्ट्रीय गद्दार दिवस' मनाने का एलान कर चुकी है।
यही वजह है कि मुंबई Police ने Shivsena-NCP कार्यकर्ताओं को नोटिस जारी किया है कि राज्य में कानून व्यवस्था को न बिगाड़ें। बता दें कि Shivsena-NCP आज राज्य में विरोध प्रदर्शन कर सकती हैं। गद्दारी के मुद्दे पर राज्य की सियासत गरमाई हुई है और आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है।
Shivsena ने संयुक्त राष्ट्र को लिखा पत्र
Shivsena 20 जून को विश्व गद्दार दिवस के तौर पर मनाने की मांग कर रही है। Shivsena नेता Sanjay Raut ने संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटारेस को पत्र लिखा है। इस पत्र में Sanjay Raut ने लिखा है कि 'भारत के उच्च सदन के सदस्य और Shivsena (यूबीटी) के नेता के तौर पर यह प्रस्ताव देता हूं कि 20 जून को विश्व गद्दार दिवस के रूप में मनाया जाए।
इसी दिन 40 विधायकों के एक बड़े ग्रुप ने BJP के उकसावे पर Shivsena छोड़ दी थी और महाविकास अघाड़ी की सरकार गिराने की कोशिश की। इन लोगों ने उद्धव ठाकरे के साथ धोखा किया। इसलिए मैं अपील करता हूं कि 20 जून को अंतरराष्ट्रीय गद्दार दिवस के रूप में मनाया जाए।'
BJP ने किया तगड़ा पलटवार
वहीं BJP ने भी Shivsena (यूबीटी) को करारा जवाब देते हुए उन पर ही गद्दारी का आरोप लगा दिया है। उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि उद्धव ठाकरे गद्दारी की बात करते हैं लेकिन गद्दारी उद्धव ठाकरे ने की है। फडणवीस ने कहा कि राज्य की जनता ने Shivsena-BJP को समर्थन दिया था लेकिन आप कांग्रेस, NCP के साथ गए।
ऐसे में गद्दारी आपने की। फडणवीस ने ये भी कहा कि Eknath शिंदे ने तो Shivsena बचाई है। भिवंडी लोकसभा की कल्याण विधानसभा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए फडणवीस ने ये बातें कही।