logo

निकाय चुनाव : लखीमपुर में BJP प्रत्याशी की गाड़ी में तोड़फोड़, सीएम, राजनाथ- मायावती ने किया मतदान

 
निकाय चुनाव : लखीमपुर में BJP प्रत्याशी की गाड़ी में तोड़फोड़, सीएम, राजनाथ- मायावती ने किया मतदान
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News, Noida
नगर निकाय Election के पहले चरण में आज 37 जिलों में Vote डाले जा रहे हैं। इस चरण में कुल 7592 पदों के लिए Elections रण में उतरे 44226 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम और मतपेटिकाओं में बंद होगा। मतदान जारी है। बूथों पर सुबह से ही Voterओं की लाइनें लगीं हैं। 

कैम्पस में धरने पर बैठे  निर्दलीय प्रत्याशी अनुराग मिश्र और अन्य
हरदोई के माधोगंज में भाजपा के निष्कासित और निर्दलीय प्रत्याशी अनुराग मिश्रा ने सेक्टर मजिस्ट्रेट के कैंपस से बाहर किए जाने को लेकर कैम्पस में ही धरना शुरू कर दिया। हालांकि कुछ देर बाद उन्होंने धरना समाप्त कर दिया। 
आरोप है कि निर्दलीय प्रत्याशी Vote डालने वालों पर अपने पक्ष में Vote करने के लिए बूथ पर दबाव बना रहे थे, इसको लेकर वहां मौजूद सेक्टर मजिस्ट्रेट ने निर्दलीय प्रत्याशी को Voteर पर दबाव न बनाने की चेतावनी दी। इसको लेकर अनुराग मिश्रा ने कैंपस में ही धरना शुरू कर दिया। हालांकि कुछ देर बाद अनुराग मिश्रा ने धरना समाप्त कर अपने साथियों को बाहर भेज दिया।

जालौन में 09:00 तक मतदान प्रतिशत

  • नगर पालिका परिषद उरई- 6.7%
  • नगर पालिका परिषद कालपी- 09%
  • नगर पालिका परिषद कोंच-10.49%
  • नगर पालिका परिषद जालौन-7.5%
  • नगर पंचायत ऊमरी- 12%
  • नगर पंचायत एट- 09.1%
  • नगर पंचायत कदौरा- 8 %
  • नगर पंचायत कोटरा-11.77%
  • नगर पंचायत नदीगांव- 20.5%
  • नगर पंचायत माधौगढ़-6.9%
  • नगर पंचायत रामपुरा- 8.2%

Voter सूचियों में गड़बड़ियों की भरमार
आगरा में Voter सूचियों में गड़बड़ियों की भरमार है। Vote डालने को लेकर मतदान केंद्रों पर हुज्जत हो रही है। किसी Voter का नाम गलत तो किसी के पिता का नाम गलत है। किसी के पते में गड़बड़ियां हैं। नए परिसीमन के बाद बड़े पैमाने पर Voter सूचियों में गड़बड़ियां सामने आ रही हैं, जिसके कारण कई बूथों पर Voter अपने मताधिकार से वंचित हो रहे हैं। मतदान प्रतिशत कम रहने के आसार हैं।

शामली के हिंदू कन्या इंटर कॉलेज में 10 बजे तक बूथ खाली
मुज़फ्फरनगर में नौ बजे तक कुल 10.26 प्रतिशत मतदान हुआ है। शामली के हिंदू कन्या इंटर कॉलेज में 10 बजे तक बूथ खाली पड़ा रहा। एक दो Voter ही यहां मतदान करने पहुंचा। वहीं, चिलकाना के वार्ड नं. पांच में 107 वर्ष के दिलाराम सैनी ने मतदान किया। 

लखीमपुर के सभी निकायों में 9 बजे तक 9.87 प्रतिशत मतदान
लखीमपुर खीरी जिले के सभी निकायों में सुबह नौ बजे तक कुल 9.87 प्रतिशत मतदान हो चुका है। डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि मतदान शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चल रहा है।

Vote नहीं डाल पा रहे हैं Voter 
गोरखपुर के पोलिंग बूथ सेंट एंड्रयूज इंटर कॉलेज में Voter Vote नहीं डाल पा रहे हैं। आरोप है की Voter सूची में नाम नहीं है। गलत नाम होने से पीठासीन अधिकारी Vote नहीं देने दे रहे हैं। बीएलओ ने भी बताया कि बाहर के रहने वाले हैं। तैनाती कर दी गई। नाम में गड़बड़ी होने की गुंजाइश बनीं है।