logo

पीएम की अध्यक्षता में नीति आयोग की बैठक आज; ममता, Kejriwal समेत चार सीएम ने किया किनारा

 
पीएम की अध्यक्षता में नीति आयोग की बैठक आज; ममता, Kejriwal समेत चार सीएम ने किया किनारा
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News, New Delhi
नीति आयोग गवर्निंग काउंसिल की शनिवार को होने वाली बैठक में Delhi के CM अरविंद Kejriwal समेत चार राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भाग नहीं लेने का एलान किया है। इनमें पंजाब के CM भगवंत मान, पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी और तेलंगाना के CM के चंद्रशेखर राव (केसीआर) शामिल हैं।

Kejriwal ने शुक्रवार को PM नरेंद्र Modi को एक चिट्ठी लिख कर कहा कि Delhi में नौकरशाहों के तबादले पर केंद्र के हालिया अध्यादेश के कारण वह बैठक में शामिल नहीं हो पाएंगे। Aap नेता ने कहा कि अध्यादेश के खिलाफ Delhi ही नहीं, पूरे देश के लोगों में जबरदस्त विरोध है। 

PM करेंगे बैठक की अध्यक्षता
नीति आयोग गवर्निंग काउंसिल की 8वीं बैठक शनिवार को प्रगति मैदान में होगी। PM की अध्यक्षता में होने वाली बैठक का मुख्य विषय विकसित भारत@2047 : टीम India की भूमिका है। आयोग ने एक बयान में कहा कि बैठक में एमएसएमई, बुनियादी ढांचा और निवेश, महिला सशक्तीकरण, स्वास्थ्य एवं पोषण, कौशल विकास, और गति शक्ति सहित प्रमुख विषयों पर चर्चा की जाएगी। सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के CM या उपराज्यपालों को बैठक में आमंत्रित किया गया है।

ममता ने पहले हां कहा, बाद में पलटीं
पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी ने इस महीने की शुरुआत में बैठक में भाग लेने की इच्छा जताई थी, लेकिन बाद में मना कर दिया। राज्य के वित्त मंत्री और मुख्य सचिव को भेजने के तृणमूल सरकार के अनुरोध को केंद्र ने ‘मना’ कर दिया है।