logo

पंजाब में कांग्रेस और आप में गठबंधन नहीं, मंत्री अनमोल गगन मान बोलीं- अकेले लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

 
पंजाब में कांग्रेस और आप में गठबंधन नहीं, मंत्री अनमोल गगन मान बोलीं- अकेले लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

Mhara Hariyana News, Chandigarh

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले राष्ट्रीय स्तर पर Congress और आम आदमी पार्टी (AAP) एक ही मंच पर आ गई है। दोनों दल I.N.D.I.A गठबंधन का हिस्सा हैं, लेकिन Punjab में दोनों दलों के बीच सबकुछ ठीक नहीं है। Congress नेताओं के बाद अब आप सरकार में मंत्री Anmol Gagan मान ने चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ा एलान किया। 
उन्होंने कहा कि Punjab में लोगों ने बड़ी उम्मीद के साथ हमारी पार्टी को चुना है। ऐसे में हमें अपने सारे वादे पूरे करने हैं। सीएम भगवंत मान की अगुवाई में उनकी पार्टी लोकसभा चुनाव में उतरेगी। Congress के साथ सीट शेयरिंग का कोई फॉर्मूला नहीं है। पार्टी सभी सीटों पर अपने स्तर पर चुनाव लड़ेगी।

उधर, मंगलवार को चंडीगढ़ में Congress नेताओं की बैठक आयोजित की गई थी। इसमें अधिकांश Congress नेता Punjab में आप के साथ गठबंधन के पक्ष में नहीं थे। पार्टी प्रधान Amrinder Singh राजा वड़िंग ने दो दिन मीटिंग कर नेताओं की नब्ज टटोली थी। 
इस दौरान अधिकांश नेताओं का कहना था कि बीते डेढ़ साल के दौरान आप सरकार ने Punjab में जिस तरह Congress को कुचलने का प्रयास किया है, पार्टी नेताओं के खिलाफ केस दर्ज किए हैं और विजिलेंस कार्रवाई की गई है, उसे देखते हुए इस पार्टी के साथ मिलकर चुनाव नहीं लड़ा जा सकता।

26 सितंबर को बेंगलुरु में Congress वर्किंग कमेटी की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष और सीएलपी नेताओं को आमंत्रित किया गया है। इसमें वे अपनी विस्तृत रिपोर्ट और राय हाईकमान के समक्ष रखेंगे। आप से गठजोड़ के मुद्दे पर प्रताप सिंह बाजवा से जब उनकी निजी राय पूछी गई तो उन्होंने इतना ही कहा कि इस मुद्दे पर मेरी राय हर कोई जानता है। 
उन्होंने कहा कि पिछले डेढ़ साल में आम आदमी पार्टी और मुख्यमंत्री भगवंत मान ने Congress के नेताओं के साथ जिस तरह का व्यवहार किया है, उससे यह कहा जा सकता है कि Congress की आप के साथ जुड़ने की कोई इच्छा नहीं है।