logo

कारण बताओ नोटिस के बाद बिधूड़ी को चुनाव ड्यूटी मिलने पर विपक्ष ने दी प्रतिक्रिया, बीजेपी पर उठाए सवाल

 
कारण बताओ नोटिस के बाद बिधूड़ी को चुनाव ड्यूटी मिलने पर विपक्ष ने दी प्रतिक्रिया, बीजेपी पर उठाए सवाल

Mhara Hariyana News, New Delhi : BJP MP रमेश Bidhuri को लोकसभा में BSP के मुस्लिम MP Danis Ali के साथ दुर्व्यवहार करने के बाद पार्टी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया था। इस कारण बताओ नोटिस के बाद ही उन्हें राजस्थान के टोंक में चुनाव ड्यूटी दे दी गई। 
दरअसल, सचिन पायलट टोंक से विधायक है। ऐसे में विपक्षी पार्टी का मानना है कि Danis Ali के साथ उनके दुर्व्यवहार के बाद चुनाव प्रभारी की जिम्मेदारी देना केवल यह दर्शाता है कि Bidhuri को उनके काम के लिए पुरस्कृत किया जा रहा है।

विपक्षी नेताओं ने दी प्रतिक्रिया
Bidhuri को चुनाव प्रभारी की जिम्मेदारी मिलने पर तृणमूल Congress की नेता मोहुआ मोइत्रा ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने BJP के साथ पीएम मोदी पर भी सवाल उठाया है। TMC नेता ने कहा, 'कारण नोटिस जारी किए जाने के बाद व्यक्ति को नई भूमिका कैसे दी गई? मोदी जी क्या यह अल्पसंख्यकों के लिए आपका प्रेम यात्रा है?' 

TMC के बाद Congress नेता ने भी इस मामले में सत्तारूढ़ पार्टी BJP पर निशाना साधा। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास- ये सब है इनका बकवास।'

रक्षा मंत्री ने जताया खेद
रमेश Bidhuri द्वारा BSP के मुस्लिम MP Danis Ali के ऊपर किए गए टिप्पणी पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने खेद जताया है। हालांकि, BJP ने इस मामले में बिधूरी के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी करने में देर नहीं की। संसद की कार्यवाही के दौरान वहां BJP MP निशिकांत दुबे भी मौजूद थे।

उन्होंने घटना का जिक्र करते हुए बताया कि पहले Danis Ali ने Bidhuri के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था, जिसपर Bidhuri ने पटलवार किया। लोकसभा में हुए इस घटना के बाद सभी विपक्षी पार्टी रमेश Bidhuri के व्यवहार की निंदा करते दिखे। 

इस घटना के बाद Congress नेता राहुल गांधी Danis Ali से मिलने उनके आवास पहुंचे थे। Danis Ali ने बताया कि संसद में हुए इस घटना के बाद से उन्हें कई नफरती और धमकी भरे संदेश मिले हैं। उन्होंने इस मामले में दिल्ली पुलिस द्वारा कड़ी कार्रवाई करने की उम्मीद जताई है।