अजित और Sarad Pawar की मुलाकात से असहज हुई विपक्षी एकता, क्या Congress बना रही Plan B?
Mhara Hariyana News, Mumbai
हाल ही में पुणे में Ajit Pawar और Sarad Pawar की मुलाकात हुई थी। इस मुलाकात के बाद राज्य की राजनीति में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। विपक्षी alliance की भी इस पर नजर है। यही वजह है जब मुंबई में विपक्षी alliance की आगामी Meeting होगी तो Congress आलाकमान इस मुद्दे पर Sarad Pawar से बातचीत कर सकता है।
महाराष्ट्र Congress के अध्यक्ष नाना पटोले ने यह जानकारी दी है। बता दें कि एनसीपी में Ajit Pawar का खेमा महाराष्ट्र में भाजपा के साथ alliance कर चुका है। वहीं Sarad Pawar भाजपा के खिलाफ विपक्षी एकता का हिस्सा हैं।
Congress आलाकमान, Sarad Pawar से करेगा बात
बुधवार को महाराष्ट्र Congress की कोर कमेटी की Meeting हुई। इस Meeting के बाद मीडिया से बात करते हुए नाना पटोले ने कहा कि 'सीनियर पवार को लेकर उनकी party में कोई संदेह नहीं है लेकिन लोगों में इसे लेकर भ्रम है।
Sarad Pawar एक अलग party हैं और विपक्षी alliance में उनके समर्पण को लेकर Congress party में कोई सवाल नहीं है। Sarad Pawar अपने फैसले लेने में सक्षम हैं और हमारी party का आलाकमान विपक्षी alliance की Meeting के दौरान उनसे चर्चा भी करेगा।'
Plan B की चर्चाएं
नाना पटोले ने बताया कि Congress अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के दो प्रतिनिधि भी महाराष्ट्र Congress कोर कमेटी की Meeting में शामिल हुए। इस Meeting में विपक्षी alliance INDIA की आगामी 31 अगस्त और एक सितंबर को मुंबई में होने वाली Meeting की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, Sarad Pawar की Ajit Pawar से मुलाकात को लेकर शिवसेना (उद्धव ठाकरे) में नाराजगी है और ऐसी भी चर्चाएं हैं कि अगर एनसीपी, भाजपा के साथ alliance करती है तो Plan B के तहत शिवसेना (यूबीटी) और Congress मिलकर अगला लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं।
हालांकि नाना पटोले ने Plan B की चर्चाओं को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि Congress का लक्ष्य भाजपा को हराना है और वह उन पार्टियों को साथ लाएगी, जो इस लक्ष्य को पाने में party की मदद करेंगी।
12 अगस्त को हुई थी Sarad Pawar की Ajit Pawar से मुलाकात
बता दें कि एनसीपी में टूट के बाद बीती 12 अगस्त को Ajit Pawar और Sarad Pawar की मुलाकात हुई थी। इस मुलाकात को लेकर सियासी चर्चाएं चल रही हैं। हालांकि Sarad Pawar ने इस मुलाकात को निजी बताया और इसमें राजनीति की बात से इनकार किया। Sarad Pawar ने भाजपा से alliance की बात से भी इनकार कर दिया।