logo

पीसीएस अध्यक्ष डोटासरा ने बताया किन्हें नहीं मिलेगा टिकट, भाजपा नेताओं पर भी बोला हमला

 
पीसीएस अध्यक्ष डोटासरा ने बताया किन्हें नहीं मिलेगा टिकट, भाजपा नेताओं पर भी बोला हमला

Mhara Hariyana News, Jaipur : राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर चल रहीं है। इसी बीच Congress प्रदेश अध्यक्ष Govind Singh Dotasra ने पार्टी के कार्यक्रमों में शामिल नहीं होने वाले नेताओं और विधायकों को जमकर फटकारा। इतना ही नहीं Dotasra ने विधायकों को टिकट काटने तक की चेतावनी दे डाली।

साथ ही प्रदेश अध्यक्ष Dotasra ने BJP पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि ये देश इनके बाप की जागीर नहीं है। हमारे महापुरुषों और Congress पार्टी ने त्याग, तपस्या और बलिदान देकर देश को आजाद करवाया है। 
हजारों लोगों की शहादत के बाद आजादी मिली है। चुनाव से पहले Dotasra से पहले Dotasra अपनी ही पार्टी के नेताओं पर क्यों बिफरे? आइए, इसे विस्तार से समझते हैं।

विरोध प्रदर्शन में नहीं जुटी भीड़
दरअसल, पांच अक्तूबर को BJP ने Congress नेता राहुल गांधी को रावण बताते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्टर शेयर किया था। जिसके विरोध में बीते शुक्रवार को जयपुर में एक प्रदर्शन किया जाना था। 
इस विरोध-प्रदर्शन में शामिल होने के लिए पार्टी के कुछ विधायक ही पहुंचे थे। इससे Congress दमदार तरीके से प्रदर्शन नहीं कर पाई। प्रदर्शन में कम भीड़ होने के काराण Dotasra ने नाराजगी जाहिर की। 

Congress है तो हम सब हैं
एक मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रदेश कार्यालय में Dotasra ने कहा- 2023 में Congress जीतेगी, लेकिन इस चुनाव में उम्मीदवार वही होगा जो पार्टी के समर्पित होगा। पूरी तरह से अपने आप को पार्टी के लिए समर्पित करेगा। 
उन्होंने कहा- कुछ विधायकों को लग रहा है कि पार्टी के विरोध-प्रदर्शन या छोटे कार्यक्रमों में आने से क्या होगा। मैं उन्हें बता दूं, Congress है तो हम सब है। हमारे नेता राहुल गांधी के खिलाफ षड्यंत्र किया जा रहा है, उसके बाद भी खून नहीं खोलता है तो पार्टी को ऐसे नेताओं की जरूरत नहीं है।

ऐसे नेता घर और बिजनेस संभालें
Dotasra ने कहा कि इस चुनाव में पार्टी का उम्मीदवार वो नेता बिल्कुल नहीं होगा जो सुबह 11 बजे उठकर कहेगा कि भाई साहब पता नहीं था, आज क्या कार्यक्रम था। ऐसे नेता बिजनेस करें और अपना घर संभालें, Congress पार्टी को उनकी जरूरत नहीं है। हमें पार्टी के लिए समर्पित होकर काम करना होगा, हर बात के लिए तैयार रहना पड़ेगा।   

ये संघर्ष करने का मौका
Dotasra ने Congress नेताओं और कार्यकर्ताओं से कहा कि अभी संघर्ष करने का मौका है। सड़कों पर उतरो, पार्टी को और मजबूत करो, अपने नेता के लिए जीन जान लगा दो। जो भी ये करेगा उसका भविष्य उज्जवल है। कौन आ रहा है, कौन नहीं आ रहा इसकी चिंता मत करो। अपने दम पर आगे बढ़ो।

देश BJP के बाप का नहीं
इस दौरान Congress प्रदेश अध्यक्ष Dotasra ने BJP पर भी हमला बोला। Dotasra ने कहा कि ये देश इनके बाप की जागीर नहीं है। हमारे महापुरुषों और Congress पार्टी ने त्याग, तपस्या और बलिदान देकर देश को आजाद करवाया है। हजारों लोगों की शहादत के बाद आजादी मिली है। देश का भाईचारा कायम रहे, इसके लिए मुकाबला करने की जरूरत है। 

तो BJP वाले अस्पताल पहुंच जाएंगे
Dotasra ने कहा-BJP वालों ने राजनीति को व्यापार समझ लिया है। इन्हें सेवा से कोई मतलब नहीं है। Congress नेताओं ने अगर इन्हें ढंग से आंख भी दिखा दी तो BJP नेता अस्पताल में भर्ती हो जाएंगे, ड्रिप लगवाते घूमेंगे। Congress का नेता-कार्यकर्ता इनसे डरने वाला नहीं है।