logo

अनशन के बाद Delhi पहुंचे पायलट , Priyanka के संपर्क में, पायलट की नेताओं से गुप्त मुलाकातें

 
अनशन के बाद Delhi पहुंचे पायलट , Priyanka के संपर्क में, पायलट की नेताओं से गुप्त मुलाकातें
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News, Jaipur
BJP सरकार के समय हुए करप्शन पर कार्रवाई नहीं होने के मुद्दे पर अनशन के बाद Sachin पायलट देर रात Delhi पहुंच गए हैं। अनशन के बाद पायलट के Delhi दौरे को लेकर सियासी हलकों में कई तरह की चर्चाएं हैं।

Delhi जाने के बाद पायलट की नेताओं से गुप्त मुलाकातों की भी चर्चाएं हैं। पायलट के अगले सियासी स्टैंड को लेकर भी अभी पूरी तरह तस्वीर साफ नहीं है। चुनावी साल में पायलट मुद्दे पर राजस्थान कांग्रेस में खींचतान फिर तेज हो गई है।

Sachin पायलट ने कल अनशन के बाद जिस तरह करप्शन के खिलाफ संघर्ष जारी रखने की बात कही थी, उससे यह साफ अनुमान लगाया जा रहा है कि आगे भी वे CM अशोक गहलोत खेमे को घेरेंगे। कांग्रेस हाईकमान की तरफ से पायलट के अनशन के बाद अभी कोई रिएक्शन नहीं आया है।

Priyanka वाड्रा के हस्तक्षेप की संभावना
कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक Sachin पायलट प्रकरण में Priyanka वाड्रा के फिर हस्तक्षेप करने के आसार हैं। पायलट Priyanka वाड्रा के संपर्क में बताए जा रहे हैं। पिछली बार बगावत के बाद पैदा हुए सियासी संकट के वक्त भी पायलट की वापसी और समझौते में Priyanka का ही बड़ा रोल था।

इस बार भी Priyanka के बीच-बचाव करने की चर्चाएं हैं। Sachin पायलट ने जिस तरह शाम को तेवरों में बदलाव किया उससे इन चर्चाओं को और बल मिला है।

पहले पार्टी विरोधी गतिविधि बताया, फिर कांग्रेस ने चुप्पी साधी
Sachin पायलट ने रविवार को जब प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अनशन की घोषणा की थी तो कांग्रेस हाईकमान से जुड़े नेताओं ने बयान जारी करके मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उनकी सरकार का पक्ष लिया था। Sachin पायलट के पक्ष में किसी बड़े नेता ने बयान नहीं दिया था।

सोमवार देर रात प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने बयान जारी करके पायलट के अनशन को पार्टी विरोधी गतिविधि बताते हुए उन्हें बातचीत से मसला हल करने का सुझाव दिया। रंधावा के बयान के बाद इस तरह का अनुमान लगाया जा रहा था कि पायलट को अनशन के बाद नोटिस जारी हो सकता है, लेकिन कांग्रेस ने रणनीति बदल दी।

कल दोपहर बाद कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि राजस्थान के मुद्दे पर जयराम रमेश जल्द बयान जारी करेंगे, लेकिन जयराम रमेश ने कोई बयान जारी नहीं किया।

25 सितंबर की तरह पायलट मुद्दे पर भी फैसला होल्ड
अशोक गहलोत और Sachin पायलट खेमों के बीच पावर शेयरिंग ही झगड़े की मुख्य जड़ मानी जा रही है। पायलट समर्थक लंबे समय से CM बदलने की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब हाईकमान के नजदीकी नेताओं ने गहलोत सरकार के कामकाज के बूते चुनावों में उतरने का बयान देकर नई चर्चाओं को बल दे दिया।

25 सितंबर को गहलोत खेमे के विधायकों ने CM चयन का फैसला हाईकमान पर छोड़ने का प्रस्ताव पारित नहीं होने दिया था। इस मामले में तीन नेताओं को नोटिस जारी किए, उनके जवाब भी दिए, लेकिन फैसला होल्ड कर लिया।

अब अनशन को पार्टी विरोधी गतिविधि बताकर इस पर अगला कदम उठाने के फैसले को होल्ड कर लिया। गहलोत खेमा अब पायलट के अनशन को 25 सितंबर की घटना को बैलेंस करने के लिए इस्तेमाल करेगा।

पायलट ने नए सियासी मुद्दे को हवा दी
Sachin पायलट ने वसुंधरा राजे की अगुआई वाली BJP सरकार के करप्शन पर कार्रवाई नहीं होने पर साल भर पहले भी बयान दिए थे, उस वक्त CM गहलोत को दो बार लेटर भी लिखे। पायलट ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में BJP राज के करप्शन पर कार्रवाई के लिए लिखे लेटर्स का CM गहलोत के जवाब नहीं देने का मुद्दा उठाकर 11 अप्रैल को अनशन की घोषणा की।

पायलट ने कल 11 से 4 बजे तक समर्थकों के साथ जयपुर के शहीद स्मारक पर अनशन किया। अनशन के बैनर पर पायलट के गांधी जी के अलावा किसी की तस्वीर नहीं लगाकर सियासी चर्चाएं छेड़ दीं। हालांकि अनशन के बाद पायलट के बयान में गहलोत के प्रति तल्खी गायब थी, उन्होंने बयान BJP के करप्शन पर मोड़ दिया।