logo

देश से माफी मांगे पीएम और BJP, Sanjay Singh बोले- शराब घोटाला खड़ा करने वालों पर हो सख्त कार्रवाई

 
देश से माफी मांगे पीएम और BJP, Sanjay Singh बोले- शराब घोटाला खड़ा करने वालों पर हो सख्त कार्रवाई
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News, New Delhi
सांसद Sanjay Singh ने कहा कि राउज एवेन्यू कोर्ट के छह मई के आदेश के बाद BJP और PM का असली चेहरा देश के सामने आ गया है। Sanjay Singh ने कहा कि  शराब मामले में घोटाले जैसी कोई बात ही नहीं है। यह मनगढ़ंत और हवा-हवाई बातें थीं। इसके पीछे आप संयोजक अरविंद Kejriwal और पार्टी को बदनाम करने की गहरी साजिश रची गई थी। लिहाजा PM और BJP को पूरे देश सहित Kejriwal से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मनगढ़ंत शराब घोटाला खड़ा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

राउज एवेन्यू कोर्ट का आदेश आने के बाद से BJP नेता चुप

Sanjay Singh ने सोमवार को पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राउज एवेन्यू कोर्ट का आदेश आने के बाद से BJP नेता चुप हैं, जबकि BJP नेता हवा में शराब घोटाले और उसकी जांच की बात करते थे। वहीं ED-सीबीआई ने जांच के दौरान कहा कि 100 करोड़ रुपये की रिश्वत ली गई है। कुछ दिन बाद ED-सीबीआई ने कहा कि 100 करोड़ में से 70 करोड़ रुपये का उसके पास कोई सबूत ही नहीं है। 

छह महीने से ED-सीबीआई गोवा जाकर जांच कर रही थीं

ED ने 30 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार की झूठी जानकारी अपनी चार्जशीट में रखी। जांच एजेंसी ने कहा कि वेंडर राजेश जोशी को साउथ के शराब कारोबारियों ने 30 करोड़ रुपये की रिश्वत दी। साथ ही इस पैसे को गोवा विधानसभा चुनाव में खर्च किया गया। PM के निर्देश पर पिछले छह महीने से ED-सीबीआई गोवा जाकर जांच कर रही थीं। कई लोगों से पूछताछ की और उन्हें डराया-धमकाया। ED ने सारी जांच के बाद कोर्ट के सामने कहा कि आम आदमी पार्टी ने कुल 19 लाख रुपये ही गोवा चुनाव में खर्च किए हैं।

कोर्ट के मांगने पर ED कोई भी सबूत नहीं दे पाई

Sanjay Singh ने कहा कि 30 करोड़ रुपये की रिश्वत के संबंध में कोर्ट के मांगने पर ED कोई भी सबूत नहीं दे पाई। कोर्ट ने बिना सबूत के गिरफ्तारी पर भी सवाल किए और पूरी जांच को बेबुनियाद और निराधार करार दिया, क्योंकि इसमें कोई तथ्य और सबूत नहीं है। 
इसी आधार पर कोर्ट ने शराब घोटाले को लेकर ED के पास कोई तथ्य व प्रमाण नहीं होने पर राजेश जोशी और गौतम मल्होत्रा को जमानत दे दी। उन्होंने कहा कि ED-सीबीआई एक ऐसे घोटाले की जांच कर रही हैं, जिसका सिर-पैर नहीं है।