logo

विपक्षी एकता पर PM Modi ने किया हमला, बोले- छत्तीसगढ़ में 'बदलबो-बदलबो' की गूंज

 
विपक्षी एकता पर PM Modi ने किया हमला बोले छत्तीसगढ़ में बदलबो बदलबो की गूंज

Mhara Hariyana News, Raipur
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ में रायपुर के दौरे पर हैं। PM Modi करीब 10:45 बजे रायपुर पहुंचे। इसके बाद एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर के जरिए साइंस कॉलेज ग्राउंड पहुंचे। इस दौरान रेल और सड़क से जुड़ी पांच केंद्रीय परियोजनाओं को लॉन्च किया। इस दौरान करीब 7500 करोड़ की सौगात प्रदेश की जनता को दी। यहां पढ़ें कार्यक्रम से जुड़ी पल-पल की खबर

जिनके दामन दागदार वो आज एक साथ आने की कर रहे कोशिश: पीएम
PM Modi बोले जब मैं कहता हूं कि कांग्रेस भ्रष्टाचार की कमीशनखोरी की गारंटी है तो कुछ लोग नाराज हो जाते हैं और वे मोदी को भला बुरा कहने लगते हैं इनकी नाराजगी ही प्रमाण है कि हमारी सरकार सही दिशा में आगे बढ़ रही है इसलिए जिनके दामन पर दागदार है वो आज एक साथ आने की कोशिश कर रहे हैं। उनको लगता है कि ऐसा करना से वे मोदी को डरा लेंगे।

कांग्रेस पार्टी के लिए छत्तीसगढ़ एक एटीएम की तरह है: PM Modi
कांग्रेस पार्टी के लिए छत्तीसगढ़ एक एटीएम की तरह है। यहां पर कोयला माफिया, रेत माफिया, भूमि माफिया... न जाने कैसे-कैसे माफिया यहां फल-फूल रहे हैं। यहां सूबे के मुखिया से लेकर तमाम मंत्रियों और अधिकारियों तक पर घोटाले के गंभीर से गंभीर आरोप लगते रहे हैं। आज छत्तीसगढ़ सरकार कांग्रेस के भ्रष्टाचार और कुशासन का मॉडल बन चुकी है इसलिए आज एक ही आवाज सुनाई दे रही है कि इस बार कांग्रेस की सरकार बदली जाएगी।

छत्तीसगढ़ के विकास के सामने एक बहुत बड़ा पंजा दीवार बनकर खड़ा: PM Modi
छत्तीसगढ़ के विकास के सामने एक बहुत बड़ा पंजा दीवार बनकर खड़ा हो गया है। ये कांग्रेस का पंजा है ये लोग आपका हक छीन रहे हैं। कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ से 36 वादे जो किए थे उन में से एक राज्य में शराब बंदी लागू की जाएगी। लेकिन अब 5 साल होने को है और सच्चाई ये है कि कांग्रेस ने यहां पर हज़ारों करोड़ों रुपए का शराब घोटाला जरूर कर दिया है।

सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत पर पीएम ने जताया दुख
मुझे पता चला कि आज सुबह यहां रैली में आ रहे छत्तीसगढ़ के तीन लोगों की एक बस दुर्घटना में मृत्यु हो गई। इस घटना में कुछ लोग घायल भी हुए हैं। जिन लोगों का निधन हुआ है मैं उनको श्रद्धाजंलि देता हूं और जो घायल हुए हैं उनके इलाज के लिए हर संभव मदद की जा रही है। जो लोग अस्पताल में हैं मैं उनके जल्द ठीक होने की कमना करता हूं: प्रधानमंत्री मोदी

PM Modi ने विपक्षी एकता को लिया आड़े हाथ
विजय संकल्प महारैली को संबोधित करते हुए PM Modi ने विपक्षी एकता पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जो डर जाए वो मोदी नहीं हो सकता। मोदी किसी हाल में पीछे नहीं हटेगा। जिनके दामन में दाग है वो साथ आ रहे हैं। वो मेरी कब्र खोदने की धमकी देते हैं। गरीब का बेटा किसी हाल में पीछे नहीं हटेगा। जिसने गलत किया वह बचेगा नहीं। साथ ही बोले छत्तीसगढ़ में 'बदलबो-बदलबो' की गूंज है।

प्रदेश सरकार पर PM Modi ने बोला हमला
प्रदेश की भूपेश बघेल की सरकार पर हमला बोलते हुए PM Modi ने कहा कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के साथ धोखा किया, शराब घोटाला किया। कांग्रेस के लिए छत्तीसगढ़ एक एटीएम की तरह है। यहां न जाने कैसे-कैसे घोटाले हुए। कांग्रेस को भ्रष्ट कहने पर बुरा-भला कहा जाता है।

पिछले नौ वर्षों में हजारों आदिवासी गांवों में पहंची सड़कें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
पिछले 9 वर्षों में छत्तीसगढ़ के हजारों आदिवासी गांवों में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत सड़कें पहुंची हैं। भारत सरकार ने यहां करीब साढ़े 3 हजार किमी लंबी नेशनल हाईवे की परियोजनाएं स्वीकृत की है। इसमें सबसे लगभग तीन हजार किमी की परियोजनाएं पूरी भी हो चुकी है।

इन प्रोजेक्ट्स से प्रदेश में रोजगार के बनेंगे अनेक अवसर: PM Modi
भारत सरकार के इन प्रोजेक्ट्स से यहां रोजगार के अनेकों नए अवसर भी बनेंगे। यहां के धान किसानों, खनिज संपदा से जुड़े उद्यमियों और टूरिज्म को भी इन प्रोजेक्ट्स से बहुत लाभ मिलेगा। सबसे बड़ी बात यह है कि इनसे आदिवासी क्षेत्रों में सुविधा और विकास की नई यात्रा शुरू होगी।