logo

पीएम Modi जून में करेंगे लोकसभा चुनाव का शंखनाद, यूपी में होंगी तीन रैलियां

 
पीएम Modi जून में करेंगे लोकसभा चुनाव का शंखनाद, यूपी में होंगी तीन रैलियां
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News, Lucknow

PM नरेंद्र Modi सरकार 2.0 के नौ वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के उपलक्ष्य में BJP एक महीने तक प्रदेश भर में कार्यक्रम आयोजित करेगी। PM नरेद्र Modi देश में रैलियां कर चुनावी शंखनाद करेंगे, इनमें तीन रैलियां उत्तर प्रदेश में करने की योजना है। BJP के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी और महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने रविवार शाम पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों की वर्चुअल बैठक में इसकी जानकारी दी।

15 मई से 15 जून तक Modi सरकार की उपलब्धियों को लेकर जनता के बीच जाएंगे
नगर निकाय चुनाव में जीत का परचम फहराने के साथ ही BJP लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है। Modi सरकार के नौ वर्ष का कार्यकाल 30 मई को पूरा हो रहा है। Modi सरकार के नौ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में BJP प्रदेश में महा सपंर्क अभियान चलाएगी। 15 मई से 15 जून तक Modi सरकार की उपलब्धियों को लेकर जनता के बीच जाएंगे। 
BJP के नेता प्रदेश से लेकर जिला स्तर पर प्रबुद्ध वर्ग के लोगों से संपर्क कर Modi सरकार में हुए बदलाव को बताएंगे। लोकसभा स्तर पर पांच और विधानसभा स्तर पर चार अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रमों के लिए प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला और संजय राय की अगुवाई में कमेटी गठित की गई है।

क्षेत्र व जिला कार्यसमिति की बैठकों का आयोजन किया जाएगा
BJP प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 25 मई तक में क्षेत्र व जिला कार्यसमिति की बैठकों का आयोजन किया जाएगा। कार्यसमिति में सभी विधायक और सांसद भी शामिल किए जाएंगे। बैठक में बताया गया कि PM नरेंद्र Modi जून में देश भर में करीब 20 रैलियां करेंगे। यूपी में अवध, काशी, पश्चिम, कानपुर, ब्रज और गोरखपुर क्षेत्र में Modi की एक एक Rally कराने की योजना है। 

दो-दो क्षेत्रों की एक संयुक्त Rally कराकर तीन Rally कराई जाएंगी
छह Rally का समय नहीं मिलने पर दो-दो क्षेत्रों की एक संयुक्त Rally कराकर तीन Rally कराई जाएंगी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी, BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की भी रैलियां होंगी। 
21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। 23 जून को जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को शहीद दिवस के रूप मनाया जाएगा। इस अभियान समापन 25 जून पीएम Modi के मन की बात कार्यक्रम से होगा।