logo

आज ऑस्ट्रेलिया पहुंचेंगे PM Modi, हिंद प्रशांत की सुरक्षा के मुद्दे पर रहेगा फोकस

 
आज ऑस्ट्रेलिया पहुंचेंगे PM Modi, हिंद प्रशांत की सुरक्षा के मुद्दे पर रहेगा फोकस
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News, New Delhi
प्रधानमंत्री नरेंद्र Modi आज ऑस्ट्रेलिया पहुंचेंगे। रविवार को प्रधानमंत्री Modi जापान में जी-7 की बैठक में शिरकत करने के बाद हिंद  प्रशांत महासागर के देश पापुआ न्यू गिनी पहुंचे, जहां पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री ने उनका शानदार स्वागत किया। पापुआ न्यू गिनी से प्रधानमंत्री सीधे ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरेंगे। प्रधानमंत्री Modi के ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज काफी उत्सुक हैं और उन्होंने बयान जारी कर PM Modi के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खुशी जाहिर की है। 

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना होने से पहले PM Modi ने पापुआ न्यू गिनी में FIPIC सम्मेलन से इतर रिपब्लिक ऑफ पलाऊ के राष्ट्रपति सुरंगेल एस. विप्स जूनियर से मुलाकात की। PM Modi ने इसे लेकर ट्वी भी किया। 

ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने जारी किया बयान
PM Modi के दौरे से पहले ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बानीज ने बयान जारी कर PM Modi के दौरे पर खुशी जाहिर की। बयान में अल्बानीज ने कहा कि 'PM Modi की ऑस्ट्रेलिया की आधिकारिक यात्रा की आगवानी करने पर मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं।

इस साल मार्च में भारत दौरे पर मिले प्यार से मैं अभिभूत हूं। ऑस्ट्रेलिया और भारत एक स्थिर, सुरक्षित और समृद्धि हिंद प्रशांत महासागर के लिए समर्पित हैं। साथ में हम अहम भूमिका निभा सकते हैं। एक दोस्त और सहयोगी के तौर पर दोनों देश कभी भी इतने करीब नहीं थे। PM Modi की सिडनी में भारतीय समुदाय से मुलाकात को लेकर भी हम उत्साहित हैं।'