पीएम मोदी की विदेश यात्रा सम्मान की दृष्टि से सर्वोच्च : जयशंकर

Mhara Hariyana News, New Delhi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के American यात्रा पर आज Delhi में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संवाददाताओं से बातचीत की। उन्होंने इस दौरान पीएम मोदी के American दौरे की महत्व को भी बताया।
जयशंकर ने पत्रकारों से कहा- 'पीएम मोदी अमेरिका दौरे पर जाएंगे। यह राजकीय यात्रा सम्मान की दृष्टि से सर्वोच्च है। कुछ ही लोगों को यह सम्मान प्राप्त होता है। पहली बार ऐसा हो रहा है कि भारतीय पीएम American Congress को दूसरी बार संबोधित करेंगे। इसलिए इसका महत्व बहुत बड़ा है।'
उन्होंने 59 मीटर ऊंचे राजमार्ग पर कहा- 'हम विकास तीर्थ यात्रा कर रहे हैं। 59 मीटर ऊंचा हाइवे न केवल बदरपुर के लोगों के लिए बल्कि पूरे Delhi के लिए फायदेमंद साबित होने वाला है। इसका इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स उस गति को दिखाता है जिस पर देश विकास कर रहा है।'
पीएम मोदी American राष्ट्रपति जो बाइडन व प्रथम महिला जिल बाइडन के निमंत्रण पर 21-24 जून तक American यात्रा पर रहेंगे। भारत के प्रधानमंत्री के व्हाइट हाउस आगमन पर American राष्ट्रपति 21 तोपों की सलामी देंगे। ऐसा सम्मान पीएम मोदी को पहली बार दिया जाएगा।