PM मोदी का 'Hercules' टास्क: MP में बोलने से पहले क्या शांत होगा Manipur? एक लाख Jawan तैयार करेंगे बफर जोन
Mhara Hariyana News, Jaipur
Manipur हिंसा को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष, आमने-सामने हैं। Loksabha अध्यक्ष ने विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस स्वीकार कर लिया है। अगले सप्ताह PM इस मुद्दे पर सदन में बोल सकते हैं। अंदर खाते इसकी तैयारी भी शुरु हो गई है। Manipur हिंसा का मुद्दा, जिस पर MP में लगातार गतिरोध जारी है, वह प्रधानमंत्री मोदी के लिए 'Hercules' टास्क है। यानी वो कठिन कार्य, जिसके लिए अथक प्रयास या ताकत लगानी होती है।
केंद्र सरकार का प्रयास है कि MP में PM के बोलने से पहले 'Manipur' शांत हो जाए। हिंसा ग्रस्त इलाकों में तैनात सेना, अर्धसैनिक बलों और लोकल Police के एक लाख से अधिक Jawans को 'बफर' जोन तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई है। मतलब, कुकी और मैतेई, दोनों समुदाय के एक दूसरे के क्षेत्रों में आकर कोई वारदात न करें।
केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा अब एक ही दिन में Manipur सरकार के साथ कई बार बातचीत की जा रही है। Police थानों से लूटे गए लगभग तीन हजार घातक हथियार और ढाई लाख कारतूसों की बरामदगी के लिए Search operation शुरु किया गया है। संभव है कि कुकी और मैतेई समुदाय के कुछ प्रतिनिधियों को दिल्ली बुलाया जाए।
MP PM बोलें, विपक्ष इसे मान रहा अपनी जीत
विपक्ष को मालूम है कि अविश्वास प्रस्ताव पर उसकी हार तय है। वजह, Loksabha में विपक्ष के पास पर्याप्त बहुमत नहीं है। इसके बावजूद विपक्षी दल, हार में अपनी जीत देख रहे हैं। अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले Congess पार्टी के MP गौरव गोगोई कहते हैं, देखिये, ये हार जीत का सवाल नहीं है। यह विपक्ष का संवैधानिक दायित्व है। ये इंसाफ की लड़ाई है। विपक्षी दलों का गठबंधन 'INDIA' चाहता है कि लोकतंत्र जीवित रहे।
दूसरी तरफ भी भाजपा भी विपक्षी दलों के हाथ ऐसी कोई कमजोर कड़ी नहीं देना चाहती, जिससे उन्हें फायदा पहुंचे। यही वजह है कि अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस स्वीकार होने के बाद केंद्र सरकार, अतिरिक्त सतर्क दिखाई पड़ रही है। Manipur में तैनात सीएपीएफ के एक बड़े अधिकारी के मुताबिक, अब केंद्रीय गृह मंत्रालय को हर छोटी बड़ी घटना का इनपुट दिया जा रहा है।
सिक्योरिटी फोर्स के तैनाती पैटर्न को बदला जा रहा है। Manipur में मैतेई महिलाओं का संगठन 'मैरा पाइबी' की गतिविधियों के मद्देनजर, केंद्रीय बलों में महिला Jawans की संख्या बढ़ाई गई है। लोकल फोर्स के साथ सीएपीएफ या सेना का दस्ता रहेगा। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि किसी भी सूरत में सुरक्षा बलों का रास्ता बाधित न हो।
बफरजोन तैयार करना एक बड़ी चुनौती
केंद्रीय गृह मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि Manipur में बफरजोन तैयार करना आसान नहीं है। हालांकि इसके लिए प्रयास शुरु हो गए हैं। इसी के चलते वहां पर अतिरिक्त सुरक्षा बल भेजे गए हैं। एक लाख से ज्यादा Jawan, बफरजोन तैयार करने में मदद करेंगे। इसके तहत कुकी और मैतेई बाहुल्य क्षेत्रों में ऐसी व्यवस्था की जाएगी कि वे कुछ समय तक एक दूसरे के इलाके में न घुसें।
Manipur सरकार के सलाहकार कुलदीप सिंह और डीजीपी राजीव सिंह की देखरेख में सोशल मीडिया पर निगरानी रखने के लिए तकनीकी जानकारों की एक टीम दिन-रात काम कर रही है। इंटरनेट से पाबंदी हटने के बाद वहां पर रेप और महिलाओं की नग्न परेड जैसे विचलित करने वाले वीडियो सामने आए थे। सीबीआई इस मामले की जांच कर रही है। मैतेई और कुकी, इस मामले में एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं।
कुकी समुदाय का आरोप है कि मैरा पाइबी संगठन मैतेई पुरुषों को अपराध करने के लिए उकसाता है। वही सुरक्षा बलों का रास्ता रोकता है। हथियारबंद लोगों को सुरक्षा बलों की पकड़ से छुड़ा लेता है। दूसरी ओर, मैतेई समुदाय के भी ऐसे ही आरोप हैं। तीन और चार मई को जब हिंसा जोर पकड़ने लगी तो वहां पर सोशल मीडिया में फेक न्यूज फैलाई गई। उससे हिंसा और ज्यादा भड़क उठी थी।