logo

थानेदार ने वर्दी में की राजनीति, वर्दी में तस्वीर लगाकर खुद को बताया भाजपा प्रत्याशी, लाइन हाजिर किया

 
थानेदार ने वर्दी में की राजनीति, वर्दी में तस्वीर लगाकर खुद को बताया भाजपा प्रत्याशी, लाइन हाजिर किया

Mhara Hariyana News, Bharatpur : राजस्थान में इस साल Assembly elections होना है। Politics में जगह बनाने के लिए और Election में टिकट पाने के लिए तमाम पार्टियों के नेता कवायद में लगे हैं। भरतपुर के एक थानेदार पर भी Politics का ऐसा नशा चढ़ा कि उसे लाइन हाजिर होना पड़ गया।   

दरअसल, जिले के वैर थाना अधिकारी Prem Singh भास्कर ने धौलपुर जिले के बसेड़ी से खुद को BJP का संभावित प्रत्याशी बताते हुए पोस्टर छपवाए थे। इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को लगी तो भास्कर को  लाइन हाजिर कर दिया गया है।  

जानकारी के अनुसार वैर थाना अधिकारी Prem Singh भास्कर धौलपुर जिले में मानिया थाना इलाके के कुसेड़ा गांव के रहने वाले हैं। वर्तमान में वह धौलपुर के जीटी रोड़ के जगजीवन नगर में रह रहे हैं। Prem Singh भास्कर जिले की बसेड़ी विधानसभा से BJP की टिकट पर Election लड़ना चाहते हैं। जिसे लेकर उन्होंने BJP के संभावित उम्मीदवार के रूप में पोस्टर छपवाए हैं। जिसमें भास्कर ने पुलिस वर्दी में अपनी तस्वीर लगाई हैं। साथ ही पोस्टर में अपने जीवन और परिवार में जानकारी दी है। 

Prem Singh भास्कर जिले के 6 थानों पर तैनात रह चुके हैं। इससे पहले भी वह कई बार निलंबित हो चुके हैं। मामले को लेकर एसपी मृदुल कच्छावा ने कहा कि वैर थाना अधिकारी Prem Singh भास्कर के Politics गतिविधियों में शामिल होने की जानकारी सामने आई थी। उच्च अधिकारियों के निर्देश के बाद उन्हें लाइन हाजिर कर दिया गया है। मामले की जांच के बाद भास्कर के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी।