logo

Bajrang Dal पर प्रतिबंध के Congress के वादे पर गरमाई सियासत, सड़कों पर उतरने की तैयारी में हिंदू संगठन

 
Bajrang Dal पर प्रतिबंध के Congress के वादे पर गरमाई सियासत, सड़कों पर उतरने की तैयारी में हिंदू संगठन
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News, Banglore
कर्नाटक Election के लिए मंगलवार को जारी Congress के घोषणापत्र में विश्व हिंदू परिषद की युवा ईकाई Bajrang Dal पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव है। Congress के घोषणा पत्र में कहा गया है कि वो सभी संगठन, जो जाति और धर्म के आधार पर समुदायों में नफरत और दुश्मनी फैलाते हैं, उन्हें प्रतिबंधित किया जाएगा।

Congress के इस वादे से सियासत गरमा गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इसे लेकर Congress पर निशाना साधा है। कर्नाटक में भाजपा के लिए Election प्रचार कर रहे असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा ने भी Congress के इस वादे को मुस्लिम मतदाताओं का तुष्टिकरण करने की कोशिश बताया है। 

विरोध प्रदर्शन करेगी Bajrang Dal
Congress के Bajrang Dal पर बैन लगाने के वादे पर Bajrang Dal ने विरोध शुरू कर दिया है। इसी विरोध के तहत Bajrang Dal आज राष्ट्रीय राजधानी Delhi में विरोध प्रदर्शन करेगा। साथ ही कर्नाटक में भी जगह-जगह Bajrang Dal से जुड़े लोग Congress के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे।

इस दौरान हनुमान चालीसा का पाठ भी Bajrang Dal के कार्यकर्ताओं द्वारा किया जाएगा। इन विरोध प्रदर्शनों में बड़ी संख्या में Bajrang Dal कार्यकर्ताओं और समर्थकों के शामिल होने का अनुमान है। 

पीएम मोदी ने बोला Congress पर हमला
Bajrang Dal पर बैन लगाने के Congress के वादे पर प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को तीखा हमला बोला। प्रधानमंत्री ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 'पहले Congress ने भगवान राम को ताले में बंद किया और अब वह जय बजरंग बली बोलने वालों को ताले में बंद करना चाहते हैं।'

विजयंगारा जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैं भगवान हनुमान की धरती पर आया हूं और ये मेरा सौभाग्य है लेकिन दुर्भाग्य देखिए कि जब मैं इस धरती को सम्मान देने आया हू्ं तभी Congress ने फैसला किया है कि वह भगवान हनुमान को कैद करेगी। Congress को पहले श्री राम से दिक्कत थी और अब उन्हें उन लोगों से भी दिक्कत है जो जय बजरंग बली बोलते हैं।