logo

PM मोदी का विपक्ष पर बड़ा हमला, Sansadia दल की Meeting में बोले- इंडियन मुजाहिदीन नाम में भी INDIA है

 
PM मोदी का विपक्ष पर बड़ा हमला, Sansadia दल की Meeting में बोले- इंडियन मुजाहिदीन नाम में भी INDIA है

Mhara Hariyana News, New Delhi
Sansad में जारी गतिरोध के बीच मंगलवार को BJP के Sansadia दल की Meeting हुई। PM नरेंद्र मोदी भी इस Meeting में शामिल हुए। Meeting के दौरान PM मोदी ने अपने संबोधन में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा।
 PM ने विपक्ष के नए नाम INDIA पर तंज कसा और कहा कि ईस्ट INDIA कंपनी में भी INDIA था और इंडियन मुजाहिदीन में भी इंडियन है लेकिन सिर्फ INDIA नाम रखने से INDIA नहीं हो जाता। PM ने कहा कि विपक्ष पूरी तरह से दिशाहीन है। 

'देश का नाम इस्तेमाल कर लोगों को गुमराह नहीं किया जा सकता'
PM ने कहा कि विपक्ष हताश और निराश है और उसके आचरण से पता चलता है कि उन्होंने लंबे समय तक विपक्ष में रहने का ही मन बना लिया है। ईस्ट INDIA कंपनी और पॉपुलर फ्रंट ऑफ INDIA जैसे नामों का उल्लेख करते हुए PM ने कहा कि केवल देश का नाम इस्तेमाल करके ही लोगों को गुमराह नहीं किया जा सकता। 
PM मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि 'विपक्षी पार्टियों ने INDIA नाम, लोगों को गुमराह करने के लिए रखा है। विपक्ष, सत्ता में नहीं आना चाहता। लोगों को गुमराह करने के लिए ही INDIA नाम का इस्तेमाल किया जा रहा है। ईस्ट INDIA कंपनी में भी INDIA है....विपक्ष दिशाहीन है। ऐसा लग रहा है कि विपक्ष ने मन बना लिया है कि उन्हें लंबे समय तक विपक्ष में ही रहना है।' 

देश को हमसे बहुत उम्मीदें
PM ने कहा कि आज दुनिया में भारत की छवि काफी बेहतर हुई है और हम इस दिशा में काम करने के लिए समर्पित हैं। PM ने अमृत काल के खत्म होने तक यानी 2047 में तक हम देश को विकसित देश बनाएंगे। देशवासियों को हमसे बड़ी उम्मीदें हैं और विपक्ष ये बात जानता है कि वह सत्ता में नहीं आने वाला। PM ने कहा कि आने वाले दिनों में विपक्ष और टूटेगा। 
PM ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि लोगों के समर्थन से 2024 के चुनाव में भी BJP सत्ता में आएगी। अगले कार्यकाल में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। सदन में विपक्ष के हमलों का जवाब देने के लिए रणनीति बनाने के लिए BJP ने Sansadीय दल की Meeting बुलाई थी। इस Meeting में ही PM मोदी ने विपक्ष पर तीखे हमले किए। 
 
'चेहरे कुछ और सच्चाई कुछ और'
Meeting के बाद मीडिया से बात करते हुए BJP सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि हमें अपने PM पर गर्व है। हम 2024 में सत्ता में वापस आ रहे हैं। PM ने बताया कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, ईस्ट INDIA कंपनी की स्थापना  विदेशी नागरिकों ने की थी। आज लोग इंडियन मुजाहिदीन और पॉपुलर फ्रंट ऑफ INDIA जैसे नामों का इस्तेमाल करते हैं लेकिन ये चेहरे कुछ दिखाते हैं और सच्चाई कुछ और है।