logo

Amritpal को पकड़ने में गंभीर नहीं Punjab Govt.; पुलिस ने शाहाबाद पहुंचने में ही डेढ़ दिन लगाया : अनिल विज

Punjab Govt. not serious in catching Amritpal; Police took a day and a half to reach Shahabad: Anil Vij
 
Amritpal को पकड़ने में गंभीर नहीं Punjab Govt.; पुलिस ने शाहाबाद पहुंचने में ही डेढ़ दिन लगाया : अनिल विज
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News, Ambala
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि 'वारिस पंजाब दे' के चीफ खालिस्तान समर्थक Amritpal Singh को पकड़ने में Punjab Govt. गंभीर नहीं है। गृह मंत्री ने Punjab Govt. की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि हरियाणा पुलिस ने पंजाब पुलिस को सूचना दे दी थी, लेकिन पंजाब पुलिस ने शाहाबाद पहुंचने तक डेढ़ दिन लगा दिया।

उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता Punjab Govt. Amritpal को पकड़ने के लिए गंभीर है। वैसे तो इस मामले में तो Punjab Govt. ढील कर रही है,लेकिन उन्हें नहीं लगता कि Punjab Govt. Amritpal Singh को पकड़ने में गंभीर है।

पुलिस जालंधर में ढूढूंती रही, Amritpal शाहाबाद में रोटी खा रहा
विज ने कहा कि ये सारी पुलिस लेकर जालंधर वाली साइड में तलाश कर रहे थे और Amritpal शाहाबाद में अपने किसी रिश्तेदार के घर बैठा रोटी खा रहा था। विज ने कहा कि हमें जब सूचना मिली तो हमने पंजाब पुलिस को उसी वक्त बता दिया, लेकिन पंजाब पुलिस ने पंजाब से शाहाबाद तक आने के लिए डेढ़ दिन लगा दिया।

मोस्टवांटेड के मामले में भी सरकार सुस्त
विज ने कहा कि मोस्टवांटेड के मामले में भी Punjab Govt. की सुस्ती स्पष्ट नजर आ रही हैं। पंजाब की पुलिस सारी जालंधर की साइड लगा दी, जबकि हरियाणा पुलिस Amritpal Singh का डेफिनेट लिंक बता रही है और पंजाब पुलिस यहां नहीं आ रही। इससे Punjab Govt. के राजनीतिक ड्रामा का पता चलता है। Punjab Govt. उसको पकड़ने के लिए गंभीर नहीं है।

कोरोना को लेकर सरकार अलर्ट
कोरोना के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में विज ने कहा कि उन्होंने स्वास्थ्य सेवाएं विभाग की महानिदेशक को निर्देश दिए हैं कि कोरोना के समय की जो सेवाएं क्रिएट की गई थी उन सभी को रिवाइज किया जाए। हम अपनी पूरी तैयारी रखें, जबकि अभी इतनी गंभीर स्थिति नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि कल 36 का आंकड़ा कोरोना का था, लेकिन इस संबंध में हम अपनी पूरी तैयारियां कर रहे हैं। पूरी दवाइयां और जो भी इंतजाम करने हैं उस संबंध में आदेश दे दिए हैं।

विज बोले- ऐसी शिक्षा तो Kejriwal जी को ही मुबारक
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद Kejriwal द्वारा दिए गए देश में शिक्षित प्रधानमंत्री के बयान के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अब Kejriwal का शिक्षा के संबंध में उनका क्या आधार है, उनके क्या संस्कार है, क्या वह पढ़ाते हैं। विज ने कहा कि उनके (अरविंद Kejriwal) दो मंत्री जेल में बैठे हैं, उसमें से एक तो 8 से 9 महीने से जेल में बैठा है, ऐसी शिक्षा तो Kejriwal को ही मुबारक हो।