logo

Ashok Gehlot के कार्यक्रम से Rahul-Sonia की फोटो गायब, किस बात का है ये इशारा

 
Ashok Gehlot के कार्यक्रम से Rahul-Sonia की फोटो गायब, किस बात का है ये इशारा

Mhara Hariyana News, Jaipur
Congress पर हमेशा यह आरोप लगता है कि उसकी सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं के केंद्र में गांधी परिवार होता है। उनके नाम से योजनाओं का नाम रखा जाता है और उन्हीं के नाम पर उनका प्रचार भी किया जाता है। लेकिन इस अर्थ में Rajasthan की Ashok Gehlot सरकार का कार्यक्रम (मिशन 2030) कुछ अलग तस्वीर पेश कर रहा है। 

कार्यक्रम स्थल Jaipur के बिड़ला भवन से लेकर Jaipur की सड़कों तक से Sonia Gandhi, Rahul Gandhi and Priyanka Gandhi की तस्वीरें पूरी तरह गायब हैं। हर जगह केवल CM Ashok Gehlot की बड़ी-बड़ी तस्वीरें लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रही हैं। ये बदलाव क्या संकेत दे रहा है?

दरअसल, Congress में इस बदलाव का जवाब BJP की election रणनीति में मिल जाता है। BJP Rajasthan में अभी तक अपना चेहरा घोषित नहीं कर पाई है। माना जा रहा है कि BJP PM नरेंद्र मोदी के चेहरे पर election लड़ सकती है। BJP का पूरा election अभियान PM नरेंद्र मोदी के चेहरे और केंद्र सरकार की योजनाओं के इर्दगिर्द सिमटा रह सकता है। 

ऐसे में पूरी election लड़ाई दो चेहरों के बीच हो सकती है जिसमें एक ओर मोदी होंगे तो दूसरी ओर Ashok Gehlot। यही कारण है कि एक रणनीति के अंतर्गत Rajasthan में  Congress के पूरे elections अभियान में केवल Ashok Gehlot दिखाई दे रहे हैं। 

पार्टी ने परिवारवाद के आरोपों का ही जवाब देने के लिए Rahul गांधी और Sonia Gandhi का नाम पीछे कर लिया था और मल्लिकार्जुन खड़गे को आगे बढ़कर पार्टी का नेतृत्व करने का अवसर दिया था। चूंकि राष्ट्रीय स्तर पर  पार्टी की यह रणनीति काफी सफल रही है, माना जा सकता है कि उसने सोचसमझकर इसी रणनीति को राज्यों के स्तर पर अपनाया है। 

Congress की यह रणनीति केवल चेहरों तक ही नहीं दिखाई दे रही है। Rajasthan या छत्तीसगढ़ विधानसभा election में BJP और Congress में दोनों दलों की कल्याणकारी योजनाओं की भी जंग देखने को मिल सकती है। 
इसका असर इन विधानसभा election पर ही नहीं, आगामी लोकसभा election पर भी देखने को मिल सकता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए हर कार्यक्रम में Rajasthan सरकार की योजनाओं का जमकर प्रचार किया जा रहा है। 

यदि Congress की योजनाओं का दांव Rajasthan में कारगर रहा तो इनमें से बहुत कुछ Congress के लोकसभा election के घोषणापत्र में भी दिखाई पड़ सकता है। 

मिशन 2030 कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए CM Ashok Gehlot ने बिना नाम लिया केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि वे सबको साथ लेकर चलना चाहते हैं। 

Old penson बहाल करके उन लोगों का शेष जीवन Safe करना चाहते हैं जिन्होंने अपना पूरा जीवन देश की सेवा में खपाया है। छेड़छाड़ करने वालों को नौकरी से वंचित कर बेटियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना चाहते हैं तो युवाओं के लिए ज्यादा रोजगार-खेल की सुविधाएं देकर उन्हें आगे बढ़ाने का अवसर प्रदान करना चाहते हैं। 

PM Modi देश को 2047 में विकसित राष्ट्र बनाने की बात कर रहे हैं तो Ashok Gehlot 2030 में ही Rajasthan को नम्बर वन बनाने की बात कह रहे हैं। इस लक्ष्य को हासिल करने में केवल राज्य सरकार अपनी मनमानी नहीं करना चाहती। 2030 के Rajasthan को गढ़ने में वह हर Rajasthanवासी की भूमिका सुनिश्चित करना चाहती है। 
इसके लिए सबकी राय ली जाएगी और स्वयं CM लोगों से बात करेंगे। इसके बहाने Gehlot जन-जन से जुड़ना चाहते हैं। उनकी यह कोशिश कितनी कामयाब रही, ये तो election परिणाम ही बताएंगे।