logo

बहाल हो सकती है Rahul की सांसदी : अधीर रंजन बोले- यह खुशी का दिन; Gehlot ने कहा- ये सत्य और न्याय की जीत

 
बहाल हो सकती है Rahul की सांसदी : अधीर रंजन बोले- यह खुशी का दिन; Gehlot ने कहा- ये सत्य और न्याय की जीत

Mhara Hariyana News, New Delhi 
सुप्रीम कोर्ट ने एक अंतरिम आCountry में 'Modi सरनेम' टिप्पणी पर आपराधिक मानहानि मामले में Congress नेता Rahul Gandhi की सजा पर रोक लगा दी। सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर टिप्पणी करते हुए Loksabha में Congress के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि 'यह खुशी का दिन है... 'मैं आज ही Loksabha अध्यक्ष को पत्र लिखूंगा और बात करूंगा।"

Congress नेता ने कहा, "संसद परिसर में हर जगह आपको 'सत्यमेव जयते' दिखेगा। Rahul Gandhi के खिलाफ साजिश आज नाकाम हो गई है। Rahul Gandhi की जीत Modi जी पर भारी पड़ेगी।"

वहीं Congress नेता Sachinपायलट ने लिखा, "सत्यमेव जयते माननीय सुप्रीम कोर्ट ने Rahul Gandhi जी की सजा पर रोक का फैसला करके लोकतंत्र की आवाज़ को मजबूत किया है। INDIA की आवाज़ अब फिर संसद में गूंजेगी...जनता के अधिकारों की आवाज़ को मजबूत करने के लिए माननीय न्यायालय का आभार।"

दूसरी ओर, Rajasthan के CM अशोक Gehlot ने Rahul Gandhi को सुप्रीम कोर्ट से फौरी राहत मिलने पर कहा कि यह सच्चाई और न्याय की जीत है। Gehlot ने ट्वीट किया, "Rahul Gandhi पर मानहानि के मुकदमे में सजा पर रोक का सुप्रीम कोर्ट का फैसला स्वागतयोग्य है। यह सच्चाई एवं न्याय की जीत है।"

श्री Rahul Gandhi पर मानहानि के मुकदमे में सजा पर रोक का सुप्रीम कोर्ट का फैसला स्वागतयोग्य है। यह सच्चाई एवं न्याय की जीत है।

सुप्रीम कोर्ट ने Modi सरनेम मामले में ट्रायल कोर्ट के आदेश पर की टिप्पणी
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने Congress नेता Rahul Gandhi को राहत देते हुए कहा कि ट्रायल कोर्ट के आदेश के प्रभाव व्यापक हैं। इससे न केवल Rahul Gandhi का सार्वजनिक जीवन में बने रहने का अधिकार प्रभावित हुआ, बल्कि उन्हें चुनने वाले मतदाताओं का अधिकार भी प्रभावित हुआ। Modi' उपनाम टिप्पणी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि निचली Court के न्यायाधीश द्वारा अधिकतम सजा देने का कोई कारण नहीं बताया गया है, अंतिम फैसला आने तक दोषसिद्धि के आCountry पर रोक लगाने की जरूरत है।