logo

Rahul का रुख हमेशा China समर्थक रहा, वे India के विकास को पचा नहीं पा रहे'; धर्मेंद्र प्रधान का पलटवार

 
Rahul का रुख हमेशा China समर्थक रहा, वे India के विकास को पचा नहीं पा रहे'; धर्मेंद्र प्रधान का पलटवार

Mhara Hariyana News, New Delhi
China द्वारा हाल ही में जारी किए गए अपने आधिकारिक नक्शे में अरुणाचल प्रदेश और अक्साई चिन को अपना हिस्सा दिखाने के बाद India ने इस पर नाराजगी जताई है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने China के दावे को खारिज भी किया है। वहीं, दूसरी ओर राजनीतिक हलकों में इस मुद्दे पर वार-पलटवार भी शुरु हो चुका है। कांग्रेस नेता Rahul Gandhi ने इस मुद्दे पर  मोदी Govt. पर निशाना साधा है।

उन्होंने कहा कि मैंने तो पहले ही बोला था की PM झूठ बोल रहे हैं कि लद्दाख में एक इंच जमीन भी नहीं गई है। जिसके बाद BJP नेता धर्मेंद्र प्रधान ने राहुल पर पलटवार भी किया है। 

Rahul Gandhi ने हर बार अपना मानसिक दिवालियापन प्रदर्शित किया- धर्मेंद्र प्रधान 
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने Rahul Gandhi पर निशाना साधते हुए कहा कि Rahul Gandhi ने बार-बार अपना मानसिक दिवालियापन दिखाया है। वह India के विकास को पचा नहीं पा रहे हैं। उनका रुख हमेशा China समर्थक रहा है। आज India का नेतृत्व और उसकी रक्षा शक्ति दुनिया भर में जानी जाती है। उनमें India के प्रति पारिवारिक हताशा है और यह इस बात को दर्शाता है। 

क्या बोले थे Rahul Gandhi?
China द्वारा अपने आधिकारिक नक्शे में अरुणाचल प्रदेश और अक्साई चिन को अपना हिस्सा दिखाए जाने पर कांग्रेस सांसद Rahul Gandhi ने मोदी Govt. पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा कि मैंने तो पहले ही बोला था की PM झूठ बोल रहे हैं कि लद्दाख में एक इंच जमीन भी नहीं गई है। उन्होंने आगे कहा कि मैं लद्दाख से हाल ही में वापस आया हूं। वहां सब जानते हैं कि China ने हमारी जमीन हड़प ली है। राहुल ने आगे कहा कि नक्शे का मुद्दा गंभीर है। उन्होंने जमीन तो ले ही ली है। PM को इसके बारे में कुछ कहना चाहिए।

यह है मामला
गौरतलब है कि China ने हाल ही में अपने मानक मानिचत्र का नया संस्करण जारी किया है। China द्वारा मानचित्र जारी करते ही विवाद खड़ा हो गया। दरअसल, China ने India के अरुणाचल प्रदेश, अक्साई China, ताइवान और दक्षिण China सागर को अपने क्षेत्र में दिखाया। इसके बाद India ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश हमेशा से India का अभिन्न अंग रहा है और हमेशा रहेगा।

Chinaी अखबार ने बताया था कि China ने सोमवार को 2023 का नया मानचित्र जारी किया है। यह नक्शा China और दुनिया के विभिन्न देशों की राष्ट्रीय सीमाओं की ड्राइंग पद्धति के आधार पर संकलित किया गया है। मानचित्र में अरुणाचल प्रदेश और अक्साई China को भी अपने क्षेत्र में दर्शाया है।

बता दें, China अरुणाचल प्रदेश को दक्षिणी तिब्बत का हिस्सा मानता है। हालांकि, India ने China के इस मानचित्र को खारिज किया है। India का कहना है कि अरुणाचल प्रदेश India का अभिन्न अंग है और भविष्य में भी यह India का ही अविभाज्य हिस्सा रहेगा।

वहीं, China ताइवान को भी अपने क्षेत्र का हिस्सा मानता है। China राष्ट्रपति शी जिनपिंग का उद्देश्य है कि वे ताइवान का एकीकरण करें। इसके लिए China वियतनाम, फिलीपींस, मलेशिया, ब्रुनेई और दक्षिण China सागर पर भी अपना दावा करता है।