logo

Rahul की Truck यात्रा: रास्ते में ढाबों पर रुके, ड्राइवरों की सुनी समस्याएं, बहन के घर मिटाएंगे चुनावी थकान

 
Rahul की Truck यात्रा: रास्ते में ढाबों पर रुके, ड्राइवरों की सुनी समस्याएं, बहन के घर मिटाएंगे चुनावी थकान
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News, New Delhi

Rahul सोमवार रात को Truck में बैठकर Chandigarh के लिए रवाना हुए। उनकी Truck में बैठे हुए तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए। Rahul ने रास्ते के ढाबों में रुककर Truck चालकों से बातचीत भी की।

भारत जोड़ो यात्रा के बाद कांग्रेस नेता Rahul Gandhi अब Truck यात्रा पर निकले हैं। Rahul ने Delhi से Chandigarh तक का सफर Truck से किया व इस दौरान Truck चालकों की समस्याएं सुनीं। Chandigarh से गाड़ी में मंगलवार सुबह मां सोनिया के साथ कुछ वक्त बिताने के लिए Rahul शिमला पहुंचे।

Rahul सोमवार रात को Truck में बैठकर Chandigarh के लिए रवाना हुए। उनकी Truck में बैठे हुए तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए। Rahul ने रास्ते के ढाबों में रुककर Truck चालकों से बातचीत भी की। Rahul Gandhi मंगलवार सुबह Ambala-Chandigarh राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे Ambala शहर में एक गुरुद्वारे के पास भी रुके व मत्था टेका। कांग्रेस ने कहा, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत की सड़कों पर करीब 90 लाख Truck ड्राइवर हैं। उनकी अपनी समस्याएं हैं। 

प्रियंका के घर मिटाएंगे कर्नाटक चुनाव की थकान
Rahul कुछ दिनों तक राजधानी शिमला से सटे छरावड़ा में बहन प्रियंका Gandhi के घर में रहकर कर्नाटक चुनाव की थकान मिटाएंगे। बीते दिनों सोनिया Gandhi और प्रियंका Gandhi भी एक सप्ताह तक छरावड़ा में ही ठहरी थीं।

कर्नाटक की जीत का जश्न भी सोनिया और प्रियंका ने शिमला में ही मनाया था। शिमला के बाद जून में Rahul Gandhi का अमेरिका जाने का भी कार्यक्रम है।