बैठक से पहले मंत्री तेजप्रताप की भविष्यवाणी , कहा- 2024 में I.N.D.I.A. की बनेगी सरकार
Mhara Hariyana News, Patna
बिहार सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री Tej pratap Yadav ने एक बार फिर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मैंने पहले ही Prediction कर दी है कि कि अगले लोकसभा Election 2024 में देश में I.N.D.I.A. की सरकार बनेगी। Tej pratap Yadav ने दावा किया कि मेरी Prediction कभी गलत नहीं होती है। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी दावा किया कि 2025 में बिहार में भी महागठबंधन की सरकार बनने वाली है।
मुंबई में opposition दलों की बैठक के बारे में Tej pratap Yadav ने कहा कि इस बैठक में बहुत कुछ होने वाला है। जिस तरह से opposition दल एकजुट हुए हैं उसको जनता का भी साथ पूरे देश में मिल रहा है और कहीं ना कहीं इस बार मोदी सरकार को गद्दी से उतारने में हम लोग सफल होंगे। देश की जनता महंगाई से बेरोजगारी से पूरी तरह से परेशान है। ऐसे में मोदी सरकार को गद्दी से हटाने को लेकर जनता भी I.N.D.I.A. गठबंधन का साथ दे रही है।
Tej pratap Yadav ने कहा कि अभी यह कुछ तय नहीं है
वहीं प्रधानमंत्री पद पर CM नीतीश कुमार की उम्मीदवारी को लेकर Tej pratap Yadav ने कहा कि अभी यह कुछ तय नहीं है। अभी opposition एकता पूरे देश में हो इसको लेकर प्रयास चल रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी इस प्रयास को लेकर आगे बढ़ रहे हैं। सबसे पहले जरूरी है कि देश में जो नफरत फैलाने वाली शक्ति है उसको कमजोर किया जाए।
CM नीतीश कुमार Meeting में शामिल होने के लिए मुंबई रवाना हुए
इधर, मुंबई में आयोजित हो रही I.N.D.I.A की बैठक में भाग लेने के लिए CM नीतीश कुमार रवाना हो गए। पटना एयरपोर्ट से उन्होंने चार्टर्ड प्लेन से मुंबई गए। उनके साथ नीतीश कुमार के साथ ललन सिंह और संजय झा भी मौजूद थे। CM नीतीश कुमार कुमार एक सितंबर को होने वाली बैठक में शामिल होंगे।