Chandigarh Nigam की बैठक में हंगामा: गोवा टूर पर बयान के कारण Aap के 8 पार्षद सस्पेंड, मार्शलों ने उठाकर किया बाहर
Mhara Hariyana News, Chandigarh
Chandigarh नगर Nigam सदन की 325वीं बैठक में जबरदस्त हंगामा हो गया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिए एक बयान पर Mayar अनूप गुप्ता ने आम आदमी पार्टी के 8 पार्षदों को सदन की बैठक से सस्पेंड कर दिया है। इसके बाद बाकी के पांच पार्षदों ने भी बैठक का बहिष्कार कर दिया।
दरअसल एक महीना पहले आम आदमी पार्टी ने गोवा टूर पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। जिसमें कहा था कि यह टूर पार्षदों को रिश्वत दी जा रही है। उन्होंने भ्रष्टाचार और चोरी जैसे कई आरोप लगाए थे। इस मामले को लेकर मंगलवार को भाजपा ने आम आदमी पार्टी के 8 पार्षदों से माफी की मांग की। Mayar की तरफ से कहा गया कि अगर यह पार्षद माफी नहीं मांगेंगे तो उन सभी को सस्पेंड कर दिया जाएगा।
इस पर आम आदमी पार्टी ने कहा कि शहर की सांसद किरण खेर ने पिछली सदन की बैठक में आम आदमी पार्टी के पार्षद को गाली दी थी, पहले उन्हें माफी मांगनी चाहिए। इसी बात पर हंगामा हो गया। आखिर में Mayar अनूप गुप्ता ने सभी 8 पार्षदों को सस्पेंड कर दिया। मार्शलों ने Aap पार्षदों को उठाकर सदन से बाहर किया।
Aap पार्षद लाडी को जब मार्शल पकड़ कर ले जा रहे थे तो विरोध में लाडी ने कांच की पानी की बोतलों पर हाथ मार कर उन्हें तोड़ दिया। वहीं पार्षद प्रेम लता ने चूड़ियां निकाल कर Mayar के टेबल पर फेंक दी। उसके बाद बाकी बचे आम आदमी पार्टी के पांच पार्षद खुद अपनी सीट से उठकर चले गए और सदन का बहिष्कार किया।