logo

बर्खास्त मंत्री Rajinder Gudda और मदन दिलावर विधानसभा से निलंबित, दो अगस्त तक कार्रवाही स्थगित

 
बर्खास्त मंत्री Rajinder Gudda और मदन दिलावर विधानसभा से निलंबित, दो अगस्त तक कार्रवाही स्थगित

Mhara Hariyana News, Jaipur
राजस्थान विधानसभा में शून्यकाल में लाल डायरी लहराने के मामले में बर्खास्त मंत्री और झुंझुनूं के उदयपुरवाटी से Congress विधायक Rajinder Gudda और कोटा के रामगंजमंडी से BJP विधायक मदन दिलावर को विधानसभा में अमर्यादित आचरण करने के मामले में 15वीं विधानसभा की शेष रहे समय के लिए निलंबित कर दिया गया है। Sansad कार्य मंत्री शांति धारीवाल ने विधानसभा में प्रस्ताव रखा कि Congress के विधायक Rajinder Gudda ने राजस्थान विधानसभा के इतिहास में पहली बार अध्यक्ष के खिलाफ गलत आचरण किया।

वहीं, शांति धारीवाल ने BJP के मदन दिलावर पर भी आरोप लगाया कि उन्होंने भी अमर्यादित आचरण किया और मेरे को मारने का प्रयास किया। उन्होंने दोनों विधायकों के कार्य को गलत ठहराते हुए निलंबित करने की मांग रखी।

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने शोर-शराबे के बीच Congress के विधायक Rajinder Gudda और BJP के विधायक मदन दिलावर को निलंबित करने के प्रस्ताव को पास करवा दिया। निलंबन प्रस्ताव पारित होने के साथ ही विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने विधानसभा की कार्रवाही आगामी दो अगस्त के लिए स्थगित कर दी।

इससे पूर्व विधानसभा की कार्यवाही शुरू हुई, तो प्रतिपक्ष ने इस बात का विरोध करना शुरू कर दिया कि सत्ताधारी Party के विधायकों-मंत्रियों ने Rajinder Gudda के साथ व्यवहार अच्छा नहीं किया। प्रतिपक्ष के सदस्यों ने नारेबाजी शुरू कर दी। इसी नारेबाजी के बीच Sansad कार्य मंत्री धारीवाल की ओर से Rajinder Gudda और मदन दिलावर के निलंबित करने का प्रस्ताव रखा, जिसे शोर-शराबे में ही पारित कर दिया गया।