logo

पीएम मोदी पर भड़के संजय सिंह, बोले- हिम्मत है तो अदाणी का नाम लें

 
पीएम मोदी पर भड़के संजय सिंह, बोले- हिम्मत है तो अदाणी का नाम लें
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News, New Delhi
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया शराब नीति मामले में पूछताछ के लिए आज सीबीआई के कार्यालय में जाएंगे। मनीष सिसोदिया सुबह 11 बजे मध्य दिल्ली के लोधी रोड स्थित सीबीआई के मुख्यालय पहुंचेंगे।

मामले को लेकर आम आदमी पार्टी ने केन्द्र और पीएम मोदी पर निशाना साधा है। इसी कड़ी में राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी भारत के सबसे भ्रष्ट प्रधानमंत्री हैं अदाणी के साथ मिलकर पूरा देश बेच दिया।

संजय सिंह ने कहा कि लाखों करोड़ का घोटाला किया अपने घोटालों से ध्यान हटाने के लिये दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को फर्जी बदनाम कर रहे हैं। मनीष सिसोदिया को गिरफ़्तार कर रहे हैं। संजय सिंह ने कहा कि मोदी जी में हिम्मत है तो अदाणी की जांच कराकर दिखाएं।

संजय सिंह ने आगे कहा कि ये मोदी जी की पुलिस है अपराध रुके न रुके मनीष सिसोदिया की गिरफ़्तारी के लिये पूरी ताकत लगा दी है। आम आदमी पार्टी के नेताओं को हाउस अरेस्ट किया जा रहा है। सीएम केजरीवाल से इतना क्यों डरते हो मोदी जी? इन हथकंडों से कुछ नही होगा।
 

सिसोदिया ने कहा- जेल जाना पड़ा तो परवाह नहीं
पूछताछ से पहले डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा है कि, आज फिर CBI जा रहा हूं, सारी जांच में पूरा सहयोग करूंगा। लाखों बच्चों का प्यार व करोड़ों देशवासियों का आशीर्वाद साथ है। कुछ महीने जेल में भी रहना पड़े तो परवाह नहीं। भगत सिंह के अनुयायी हैं, देश के लिए भगत सिंह फांसी पर चढ़ गए थे। ऐसे झूठे आरोपों की वजह से जेल जाना तो छोटी सी चीज है।

11 बजे पहुंचेंगे सीबीआई मुख्यालय
दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस तरह की जानकारी मिली है कि दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पहले राजघाट जाएंगे। उसके बाद वह सुबह 11:00 बजे CBI मुख्यालय पहुंचेंगे। समर्थक हंगामा ना करें इसे रोकने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी इस मामले पर शनिवार देर रात तक नजर रखे हुए थे और रणनीति बनाने मे लगे हुए थे।