logo

NCP के अध्यक्ष पद पर बने रहेंगे Sarad Panwar! समिति ने नामंजूर किया इस्तीफा

 
NCP के अध्यक्ष पद पर बने रहेंगे Sarad Panwar! समिति ने नामंजूर किया इस्तीफा
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News, New Delhi
Sarad Panwar एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर बने रहेंगे। Party के वरिष्ठ नेताओं की समिति ने पवार का इस्तीफा नामंजूर कर दिया है। बता दें कि Sarad Panwar ने दो मई को अचानक अध्यक्ष पद से इस्तीफे का एलान कर सबको हैरत में डाल दिया था। Party के कई नेता और कार्यकर्ता पवार से अपना इस्तीफा वापस लेने की मांग कर रहे थे।

समिति की बैठक के बाद एनसीपी नेताओं ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। Party नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा, 'Sarad Panwar जी ने दो मई को अचानक अपने इस्तीफे की घोषणा कर दी। उन्होंने आगे की कार्रवाई के लिए और नए अध्यक्ष का Election करने के लिए Party नेताओं की एक समिति नियुक्त की। आज हमने समिति की बैठक की।'

देश और Party को उनकी जरूरत
प्रफुल्ल ने आगे कहा कि मेरे अलावा कई नेताओं ने पवार साहब से मुलाकात की और हमने उनसे लगातार अपने फैसले पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया, क्योंकि इस समय देश और Party को उनकी जरूरत है। ना केवल एनसीपी नेताओं बल्कि Party के अन्य नेताओं और प्रतिष्ठित हस्तियों ने भी उनसे Party प्रमुख के रूप में बने रहने का अनुरोध किया।

Sarad Panwar से अध्यक्ष बने रहने का अनुरोध
प्रफुल ने आगे कहा कि पवार साहब ने हमें बिना बताए इस्तीफे का फैसला ले लिया। Party कार्यकर्ताओं और नेता की सभी मांगों पर विचार करते हुए हमने आज बैठक की और समिति ने सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया है। समिति सर्वसम्मति से इस इस्तीफे को खारिज करती है और हम उनसे Party अध्यक्ष के पद पर बने रहने का अनुरोध करते हैं।

Sarad Panwar ने बनाई थी समिति
गौरतलब है कि Party का नया अध्यक्ष चुनने के लिए पवार ने 18 सदस्यीय समिति का गठन किया था। समिति में प्रफुल्ल पटेल, सुनील तटकरे, पीसी चाको, नरहरि जिरवाल, अजीत पवार, सुप्रिया सुले, जयंत पाटिल, छगन भुजबल, दिलीप वलसे-पाटिल, अनिल देशमुख, राजेश टोपे, जितेंद्र आव्हाड, हसन मुश्रीफ, धनंजय मुंडे, जयदेव गायकवाड़ शामिल थे।