logo

तिहाड़ Jail के बाथरूम में गिरे Satyendra Jain, DDU Hospital में कराए गए भर्ती

 
तिहाड़ Jail के बाथरूम में गिरे Satyendra Jain, DDU Hospital में कराए गए भर्ती
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News, New Delhi
Delhi सरकार के पूर्व मंत्री Satyendra Jain को दीन दयाल उपाध्याय Hospital में भर्ती करवाया गया है। तिहाड़ Jail प्रशासन के सूत्रों के मुताबिक कल रात Satyendra Jain अपने वार्ड के अंदर बाथरूम में गिर गए थे। बाथरूम के अंदर पैर फिसलने की वजह से Satyendra Jain गिरे थे।

रीढ़ की हड्डी में तकलीफ पर सफदरजंग पहुंचे Satyendra Jain
इससे पहले 22 मई को भी मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में तिहाड़ Jail में बंद पूर्व मंत्री Satyendra Jain को Delhi Police सफदरजंग Hospital लेकर पहुंची थी। रीढ़ की हड़्डी में तकलीफ होने की वजह से उनको Hospital लाया गया था। 

इससे पहले शनिवार को इसी तरह की शिकायत करने पर Jail प्रशासन ने उनको दीनदयाल उपाध्याय Hospital भेजा था, वहां से आने के बाद पूर्व मंत्री ने दूसरे डॉक्टर से भी बीमारी को लेकर राय लेने के बाबत Jail प्रशासन को अवगत कराया था। Hospital से राय लेने के बाद उन्हें वापस तिहाड़ लाया गया।

Jail अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को Satyendra Jain ने रीढ़ की हड्डी में दर्द की शिकायत की थी। अदालत में उनके वकील ने भी बताया था कि जैन का वजन 35 किलो घट गया है। उसके बाद Jail प्रशासन ने Police टीम के साथ उन्हें शनिवार को दीनदयाल उपाध्याय Hospital भेजा था, जहां पर डॉक्टरों ने उनका चेकअप किया और कुछ सलाह दी। 

उसके बाद वह Jail में वापस आ गए। Jail सूत्रों का कहना है कि Satyendra Jain ने Jail प्रशासन को पत्र लिखकर अपनी बीमारी को लेकर दूसरे डॉक्टरों से राय लेने की गुजारिश की थी। उसके बाद Jail प्रशासन ने सोमवार को उन्हें Police टीम की सुरक्षा में सफदरजंग Hospital भेजा। 
Police टीम उन्हें लेकर न्यूरो सर्जरी ओपीडी पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उनकी जांच पड़ताल की। सूत्रों के मुताबिक, इस दौरान Satyendra Jain ने अपनी बीमारी को लेकर डॉक्टरों की राय ली।