logo

विस बजट सत्र का दूसरा चरण:अभय चौटाला की स्पीकर से बहस; मार्शल बुलाए गए

 
विस बजट सत्र का दूसरा चरणअभय चौटाला की स्पीकर से बहस; मार्शल बुलाए गए
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News, Chandigarh
हरियाणा विधानसभा बजट सत्र के दूसरे चरण के दूसरे दिन की कार्यवाही में कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स ने बारिश के पानी से फसलों को हुए नुकसान का मुद्दा उठाया। वत्स ने सवाल किया कि प्रभावित किसानों को कब तक सरकार मुआवजा राशि आवंटित करेगी। 

लाइव अपडेट :
विधायक अभय सिंह यादव ने सरकार से सवाल किया कि माइनिंग डिपार्टमेंट ने ऑक्शन के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। इस नोटिफिकेशन में डिपार्टमेंट ने किसानों की एग्रीकल्चर भूमि को भी शामिल कर लिया है। उन्होंने सरकार से मांग की कि 24 मार्च को होने वाले ऑक्शन की प्रक्रिया को रोक दिया जाए। 

सरपंचों की लिमिट बढ़ाने का मुद्दा गूंजा
सदन में शून्यकाल के दौरान सरपंचों की लिमिट बढ़ाने का मुद्दा गूंजा, जुलाना विधायक अमरजीत ढांडा ने सरकार से अनुरोध किया कि सरपंचों की लिमिट 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख की जाए। सरपंच अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर है।

आवारा पशुओं के द्वारा पांच साल की बच्ची की मौत का मुद्दा सदन में उठा
शून्यकाल के दौरान कालका से कांग्रेस विधायक प्रदीप चौधरी ने आवारा पशुओं के द्वारा पांच साल की बच्ची की मौत का मुद्दा सदन में उठाया। इसके अलावा उन्होंने नवरात्र के दौरान होने वाली वाहनों की पार्किंग की समस्या को भी उठाया। 

विज अस्वस्थ्य होने के कारण सदन में नहीं आए 
शून्यकाल से पहले स्पीकर ने बताया कि हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज अस्वस्थ्य होने के कारण सदन में नहीं आए हैं। उनके अलावा राज्य मंत्री संदीप सिंह, विधायक नैना चौटाला, सुधीर सिंगला और गोपाल कांडा ने सदन में नहीं आने की पूर्व सूचना दी है।

राशन बंद होने का मुद्दा उठाया
कांग्रेसी विधायक आफताब अहमद ने परिवार पहचान पत्र वेरिफिकेशन के बाद 8 लाख 41 हजार को राशन बंद हो जाने का मुद्दा उठाया। उन्होंने सवाल किया कि गुलाबी राशन कार्ड बनाए जाने की क्या गाइड लाइन सरकार की ओर से निर्धारित की गई है। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने जवाब देते हुए कहा कि सरकार ने बेरिफिकेशन के बाद 12 लाख नए राशन कार्ड बनाए गए हैं, उन कार्डों को कैंसिल किया गया है जो सरकार के द्वारा निर्धारित आय से बाहर थे।

अभय चौटाला ने डार्क जोन का मुद्दा उठाया
प्रश्नकाल के दौरान इनेलो विधायक अभय चौटाला ने डार्क जोन का मुद्दा उठाया। उन्होंने सवाल किया कि गिरते भू जल स्तर के कारण कई गांवों में ट्यूबवेल का कनेक्शन नहीं दिया जा रहा है। 
इस सवाल में एक और सवाल जोड़ने पर स्पीकर ने उन्हें टोका, जिसको लेकर दोनों के बीच तीखी बहस शुरू हो गई। इसके बाद स्पीकर ने उन्हें नेम कर सदन से बाहर कर दिया। इस दौरान सदन में स्पीकर के कहने पर मार्शल तक बुलाए गए।

शराब घोटाले पर विपक्ष का हंगामा
इनेलो विधायक अभय चौटाला के बाद एनआइटी फरीदाबाद से कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा ने विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे चरण में शराब घोटाले पर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के दौरान सरकार को घेरा। शर्मा ने आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि लाकडाउन के दौरान बड़ा घोटाला हुआ था लेकिन सरकार सिर्फ जांच कमेटियां गठित करने में ही व्यस्त रही। जबकि प्रतिनियुक्ति पर आए अधिकारी इस प्रदेश में लूट मचाकर चले गए।

भावांतर भरपाई योजना पर हंगामा
बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सदन में दी जानकारी देते हुए कहा कि भावांतर भरपाई योजना के तहत बाजरे के लिए 450 रुपए प्रति क्विंटल की दर से किसानों को पैसे दिए गए। डीबीटी के माध्यम से सीधे किसानों के खातों में सरकार पैसा पहुंचा रही है। 
विपक्ष द्वारा भावांतर भरपाई योजना के तहत बाजरे की फसल का पैसा किसानों के खातों में नहीं पहुंचने की बात उठाई थी। मुख्यमंत्री ने दस्तावेज पर सदन में स्पष्ट किया कि दस्तावेज में दर्ज खाते में भेजे जा चुके हैं 13,574 रुपए।

विपक्ष ने दिए हैं 2 काम रोको प्रस्ताव
प्रश्नकाल से इसकी शुरुआत होगी और शून्यकाल में विधायक अपने अपने मुद्दे उठा सकेंगे। इसके अलावा दो ध्यानाकर्षण प्रस्ताव भी सदन में रखे जाएंगे। 
इस सत्र के लिए 52 विधायकों ने 339 तारांकित प्रश्न और 21 विधायकों ने 185 अतारांकित प्रश्न विधानसभा सचिवालय को भेजे हैं। इन सभी के लिए ड्रॉ निकाला जा चुका है। साथ ही विधायकों से 71 ध्यानाकर्षण सूचनाएं, दो कार्य स्थगन प्रस्ताव, दो गैर सरकारी प्रस्ताव, दो अल्पावधि प्रस्ताव भी प्राप्त हुए हैं।