logo

Sharad Pawar Book: कांग्रेस के निशाने पर शरद पवार, अडानी से NCP प्रमुख की 20 साल पुरानी दोस्ती के मायने

Sharad Pawar Book: Sharad Pawar on the target of Congress, the meaning of NCP chief's 20-year-old friendship with Adani
 
Sharad Pawar Book: Sharad Pawar on the target of Congress, the meaning of NCP chief's 20-year-old friendship with Adani
WhatsApp Group Join Now

Sharad Pawar Autobiography: एनसीपी प्रमुख शरद पवार की गौतम अडानी से दोस्ती कोई आज नहीं है बल्कि 20 साल पुरानी है. यही कारण है कि पवार अडानी मुद्दे पर खुलकर नहीं बोलते हैं. हाल के दिनों में कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने अडानी विवाद पर मोदी सरकार को घेरा था और जेपीसी की मांग की थी लेकिन बीते शुक्रवार को पवार ने जेपीसी की मांग को बकवास बताया था.


उन्होंने कहा था कि जेपीसी से कुछ नहीं होने वाला है. दरअसल, पवार ने गौतम अडानी का बचाव किया था. उन्होंने कहा था कि आजकल सरकार की आलोचना के लिए अंबानी-अडानी के नामों का इस्तेमाल होने लगा है. पवार के इस बयान के बाद कांग्रेस में हंगामा मच गया. पार्टी के कई नेता पवार पर निशाना साधने लगे. कांग्रेस नेता अल्का लांबा ने तो उन्हें लालची तक कह दिया था.


पवार ने अडानी को बताया सरल और डाउन टू अर्थ
शरद पवार और गौतम अडानी की दोस्ती उस समय की है, जब अडानी कोयला सेक्टर में विस्तार की संभावना तलाश रहे थे. इसका जिक्र एनसीपी प्रमुख पवार ने अपनी आत्मकथा ‘लोक माझे सांगाती’ में की है. पवार की यह आत्मकथा साल 2015 में मराठी भाषा में प्रकाशित हुई थी. इस ऑटोबायोग्राफी में पवार ने अडानी की जमकर तारीफ की है. उन्होंने अडानी को साधारण, मेहनती और जमीन से जुड़ा व्यक्ति बताया है.