logo

शिवकुमार ने Deputy CM पद स्वीकारा लेकिन भाई दिखे नाराज, बोले- भविष्य में देखेंगे, क्या करना है!

 
शिवकुमार ने Deputy CM पद स्वीकारा लेकिन भाई दिखे नाराज, बोले- भविष्य में देखेंगे, क्या करना है!

Mhara Hariyana News, Banglore
Karnatak में सीएम का नाम तय हो चुका है। पूर्व सीएम सिद्धारमैया (Siddaramaiah) ही राज्य के अगले सीएम होंगे। वहीं सीएम पद पर दावेदारी जता रहे डीके शिवकुमार Deputy CM होंगे। डीके शिवकुमार ने भी कहा है कि पार्टी के हित में वह Deputy CM बनने के लिए तैयार हैं। हालांकि डीके शिवकुमार के भाई ने इसे लेकर नाराजगी जाहिर की है।

डीके सुरेश ने जताई फैसले से नाराजगी
डीके शिवकुमार के भाई और Congress सांसद डीके सुरेश ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 'मैं फैसले से खुश नहीं हूं लेकिन Karnatak के लोगों के हित में, हम चाहते हैं कि हम अपने वादों को पूरा करें। यही वजह है कि डीके शिवकुमार ने इस फैसले को स्वीकार किया है।

हम भविष्य में देखेंगे, अभी तो लंबा रास्ता तय करना है। मैं चाहता था कि डीके शिवकुमार सीएम बनें लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हम फिलहाल इंतजार करेंगे और देखेंगे कि आगे क्या करना है।'

सीएम बनने पर अड़े थे शिवकुमार
बता दें कि Karnatak विधानसभा चुनाव का जब एलान हुआ था, तभी से ही शिवकुमार सीएम पद पर अपनी दावेदारी जता रहे थे। वहीं सिद्धारमैया (Siddaramaiah) भी सीएम की रेस में थे। Karnatak में Congress को फिर से सत्ता में लाने में शिवकुमार की भूमिका अहम रही और इसके लिए शिवकुमार ने मेहनत भी की थी। यही वजह रही कि शिवकुमार का दावा काफी मजबूत माना जा रहा था। 

हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि विधायक दल के चुनाव में सिद्धारमैया (Siddaramaiah) का पलड़ा भारी रहा। इसके बावजूद शिवकुमार सीएम पद पर अड़े थे। अब Congress नेतृत्व के काफी मनाने के बाद शिवकुमार Deputy CM बनने के लिए राजी हो गए हैं।